Advertisement

UP: चारपाई हटाने और थूकने के विरोध पर दलित की हत्या, गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

देवरिया जिले में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शनिवार रात करीब आठ बजे वो बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान एक मुस्लिम परिवार रास्ते में चारपाई और कुर्सी लगाकर बैठा था. परिवार की बेटी ने थूक दिया, जो कि उसके पैर पर पड़ गया. इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई.

पीड़ित परिवार से बात करते विधायक शलभ मणि त्रिपाठी. पीड़ित परिवार से बात करते विधायक शलभ मणि त्रिपाठी.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसकी वजह से बस इतनी थी कि उसने रास्ते में चारपाई, कुर्सी डालकर बैठने और पैर पर थूकने का विरोध किया था. इस बात पर गुस्साए लोगों ने उसकी हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.

Advertisement

दरअसल, ये वारदात देवरिया में थाना गौरी बाजार क्षेत्र के नगरौली गांव की है. शनिवार को प्राइवेट टीचर परशुराम भारती रात करीब आठ बजे बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान इम्तियाज और उसका परिवार घर के सामने रास्ते में चारपाई और कुर्सी लगाकर बैठा था. इसी बीच इम्तियाज की बेटी ने थूक दिया, जो कि परशुराम के पैर पर पड़ गया. इस पर उसने कहा कि चारपाई रास्ते में न डाला करो. 

बचाने की गुहार सुनकर पत्नी और बेटे मौके पर पहुंचे

इतनी बात पर उसे पीटा गया और इम्तियाज के घर के अन्य सदस्यों ने छत से ईंट फेंक-कर हमला किया. यही नहीं उसके पेट और सिर में धारदार हथियार से भी हमला किया गया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. शिक्षक ने बचाने की गुहार लगाई तो बेटे और पत्नी मौके पर पहुंचे. मगर, उन्हें भी पीटा गया. 

Advertisement

'इम्तियाज को उसकी पत्नी शहनवाज ने दिया था चाकू'

मृतक के बेटे रविशंकर भारती का आरोप है कि इम्तियाज को उसकी पत्नी शहनवाज ने चाकू दिया था. उसी से उसने पिता के सिर और पेट में वार किया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है. जानकारी मिलने पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है- एसपी संकल्प शर्मा

आनन-फानन परिवार के लोग उसे लेकर गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव वाले उग्र हो गए और आरोपी के घर को घेरकर हंगामा करने लगे. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement