Advertisement

'उसने धमकी दी थी, मैंने गोली मार दी', 10 रुपए के झगड़े में की गई थी दलित युवक की हत्या

घिरोर पुलिस और एसओजी महेश जाटव के मर्डर केस की जांच में जुटी हुई थी. इसी बीत पुलिस टीम ने नगला केहरी गांव के रहने वाले उल्फान उर्फ गुल्फाम उर्फ गुल्ला बंजारा को हिरासत में लिया. उससे की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि 10 रुपए के लिए उसने ही महेश जाटव की गोली मारकर हत्या की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक उल्फान. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक उल्फान.
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

यूपी के मैनपुरी में मात्र 10 रुपए को लेकर हुए विवाद में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारण और हत्यारे की तलाश में पुलिस और एसओजी टीम लगी हुई थी. पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने 10 रुपए को लेकर हुए विवाद में दलित की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की.

Advertisement

दरअसल, जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव फैजपुर का रहने वाले महेशचंद जाटव गांव में ही सड़क किनारे एक खोखा (परचून की दुकान) चलाता था. महेश कभी-कभी अपने खोखे के बाहर ही सो जाता था. 12 जून की रात में वह अपनी दुकान के बाहर सो रहा था. तभी अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसके सिर में गोली मार दी. महेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची घिरोर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

10 रुपए को लेकर हुआ था विवाद

घिरोर पुलिस और एसओजी महेश जाटव के मर्डर केस की जांच में जुटी हुई थी. इसी बीत पुलिस टीम ने नगला केहरी गांव के रहने वाले उल्फान उर्फ गुल्फाम उर्फ गुल्ला बंजारा को हिरासत में लिया. उससे की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि 10 रुपए के लिए उसने ही महेश जाटव की गोली मारकर हत्या की थी.

Advertisement

मामले में अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महेशचंद जाटव परचून के सामान के अलावा पेट्रोल भी बेचा करता था. जिस रात उसकी हत्या हुई उससे कुछ दिन पहले  आरोपी उल्फान ने महेश से पेट्रोल खरीदा था, लेकिन उसके पास महेश को देने के लिए 10 रुपए कम पड़ गए थे.

12 जून की रात में हुई थी महेशचंद जाटव की हत्या.

महेश ने दी थी जान से मारने की धमकी

उल्फान ने महेश से कहा था कि वह बाद में आकर बकाया 10 रुपए दे जाएगा, लेकिन महेश ने बाद में पैसे देने के बात से इंकार कर दिया था. इस बात पर महेश और उल्फान के बीच विवाद हो गया था और महेश ने उल्फान को जान से मारने की तक कि धमकी दे दी थी. धमकी से नाराज उल्फान महेश की सबक सिखाने का मौका ढूंढ रहा था. 12 जून की रात को उसने महेश को सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement