Advertisement

Video: बांदा में हाईवे पर खतरनाक स्टंट! वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ठोका जुर्माना

उत्तर प्रदेश के बांदा में हाईवे पर बाइक से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. युवक चलती बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था और इसे गाने के साथ अपलोड किया. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ₹24,500 का जुर्माना लगाया और बाइक सीज कर दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में बाइक से खतरनाक स्टंट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में युवक चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं और बाइक को आगे से उठा-उठाकर एक पहिए पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. इस तरह के जानलेवा स्टंट्स को गानों के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर उसकी बाइक का ₹24 हजार 500 का भारी-भरकम चालान काट दिया और उसकी बाइक को सीज कर दिया गया. इसके अलावा युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाइक पर दिखाया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के लिए किए गए स्टंट

यह घटना मटौंध थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां के युवक सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. इन वीडियो में बैकग्राउंड में गाने भी जोड़े गए हैं, जैसे 'रोजे से हैं तो क्या हुआ जनाब, शेर जब भूखा होता है तो और भी ज्यादा खूंखार होता है. 'जब से इस रास्ते पर निकला हू जहां मौत मिलती है, कफन लेकर घूम रहा हूं'. इस तरह के गानों के साथ वीडियो अपलोड कर स्टंटबाज युवक सोशल मीडिया पर भौकाल जमाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

देखें वीडियो...

स्थानीय लोग कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के स्टंट बेहद खतरनाक हैं और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे स्टंट पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो. पुलिस प्रशासन भी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो...

ASP शिवराज का बयान

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बाइक से स्टंट करने का वीडियो हमारे संज्ञान में आया था. इसके बाद तुरंत युवक की पहचान की गई और उसके खिलाफ ₹24 हजार 500 का जुर्माना लगाया गया. साथ ही बाइक को सीज किया गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement