'रात एक बजे बहू के कमरे में...' बुजुर्ग महिला ने दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दारोगा की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. आरोप है कि दारोगा जबरन एक घर में घुस गया. इसके बाद घर की तलाशी करने लगा. इस दौरान बुजुर्ग महिला वीडियो बनाने लगी. यह देख दारोगा जांच करने की धमकी देने लगा. फिर धौंस दिखाते हुए मौके से फरार हो गया.

Advertisement
दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल. दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल.

aajtak.in

  • ललितपुर,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दारोगा पर गंभीर आरोप लगा है. एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि दारोगा उसके घर में जबरन घुसकर तलाशी लेने लगा. जब उसने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया तो दारोगा धमकी देने लगा. इसके बाद वर्दी की धौंस दिखाकर मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सदर कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर का है. आरोप है कि यहां 15 अगस्त की रात नई बस्ती चौकी इंचार्ज नवाब सिंह देर रात करीब एक बजे एक महिला के कमरे में घुस गए. जब इस बारे में महिला की सास को पता चला तो सास ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी. यह देख चौकी इंचार्ज ने अपने दो सिपाहियों को मौके पर बुला लिया.

Advertisement

यहां देखें Video

'वर्दी की धौंस दिखाकर दी धमकी'

साथी सिपाहियों को बुलाने के बाद दारोगा ने गेट खुलवाया. इसके बाद महिला के परिजनों को जांच के लिए आने को कहा. साथ ही वर्दी की धौंस दिखाकर धमकी देते हुए दारोगा फरार हो गया. वहीं, अन्य दो पुलिसकर्मी महिला और उसके परिजनों का वीडियो बनाने लगे और जांच की बात कहने लगे.

'आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग'

इस मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने मोबाइल में कैद नई बस्ती चौकी इंचार्ज नवाब सिंह का वीडियो दिखाया और आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- पुलिस

सीओ सदर अभय नारायण ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिली है. उन्होंने एक वीडियो भी आरोपी दारोगा का दिया है. इस वीडियो की जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

(रिपोर्ट-  मनीष सोनी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement