Advertisement

बाजार जा रही हूं... बोलकर निकली लड़की घर से भागी, साथ में जेवर और नगदी भी ले गई, अगले हफ्ते होनी थी शादी

Banda News: युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय है. घर मे शादी की तैयारियां चल रही थीं. उसी बीच बेटी बाजार से कपड़े लेने के बहाने घर से निकली और किसी के साथ चली गई.  

बांदा: शादी से पहले गायब हुई लड़की (सांकेतिक फ़ोटो) बांदा: शादी से पहले गायब हुई लड़की (सांकेतिक फ़ोटो)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती शादी से हफ्ते भर पहले गायब गई. युवती अपने साथ घर से शादी के कपड़े, जेवर और नगदी लेकर भी गई है. बेटी के लापता होने पर मां ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई और खोजबीन की गुहार लगाई है. 

पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस के जरिए युवती की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. वहीं, अनहोनी की आशंका के चलते युवती के परिजन सहमे हुए हैं. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय है. घर मे शादी की तैयारियां चल रही थीं. उसी बीच बेटी बाजार से कपड़े लेने के बहाने घर से निकली और किसी के साथ चली गई.  

मां ने आगे बताया कि बेटी अपने साथ शादी के कपड़े, गोद भराई में मिले गहने और कुछ नगदी भी ले गई है. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका है. मां ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष नवरात्र में उसकी गोद भराई हुई थी. एक बेटा दिल्ली में रहकर काम करता है. सभी लोग बेटी के लापता होने परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से उसे खोजने की अपील की है.

Advertisement

वहीं, SHO तिंदवारी राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शिकायत के आधार पर धारा 363 (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सर्विलांस के जरिये ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही बरामद करके कोर्ट के सामने बयान कराए  जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement