Advertisement

बेटी का काटा गला, घर में फैलाया कुत्ते का खून, UP में हॉरर किलिंग की सनसनीखेज वारदात

पुलिस की जांच के दौरान पिता बार-बार बयान बदल रहा था. पुलिस को शक हुआ और उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

आरोपी पिता. आरोपी पिता.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है. पिता ने झूठी शान के लिए बेटी की हत्या कर दी. और भाई, भाभी सहित अन्य लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज करा दिया. आरोपी ने पिल्ले के घायल करके उसका खून घर में फैला दिया था, जिससे पुलिस को गुमराह कर सके. पुलिस टीम ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के बाहर एक जुलाई को खेत में 15 साल की नाबालिग का शव मिला था. उसका गला काटा गया था और पेट पर भी धारदार हथियार के हमले के गहरे निशान थे.

भाई और उसकी पत्नी पर लगाया मर्डर का झूठा केस

मामले में नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर भाई पूरन, भाभी सविता और चाची का प्रेमी होने के दावे के साथ गांव के ही तेज प्रताप के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था. मामले में जांच के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था. साथ ही पचदेवरा पुलिस स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था. 

पुलिस की जांच के दौरान नाबालिग का पिता बार-बार अपने बयान बदल रहा था. पुलिस को शक हुआ और उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली. 

Advertisement

अफवाहों से था परेशान

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता अनंगपाल सिंह उर्फ अन्नू ने कहा कि गांव में बातें चल रहीं थी कि मेरी बेटा की किसी से चक्कर चल रहा है. वह किसी लड़के से फोन पर बात करती है. साथ ही मेरे भाई की पत्नी का गांव के युवक से अवैध संबंध है. इन बातों से मैं बहुत ही ज्यादा आहत था.

बेटी का काटा गला, कुत्ते का खून घर में फैलाया

30 जून की रात में बेटी को रिश्तेदारी में ले जाने के बहाने बिसौली के निकट ले गया और दराती से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. घर आकर कुत्ते के पिल्ले को घायल किया और उसका खून बरामदे में फैला दिया. मैं अपने भाई, उसकी पत्नी और भाई की पत्नी के प्रेमी को बेटी की हत्या के झूठे केस में फंसाना चाहता था.

मुख्य आरोपी किया गया गिरफ्तार- SP

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने कहा कि बेटी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement