Advertisement

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की मारामारी... DDU जंक्शन पर भिड़ गए पैसेंजर, खूब चले लात-घूंसे और थप्पड़, Video

महाकुंभ जाने के लिए चंदौली जिले के दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जमकर भीड़ हो रही है. आलम यह है कि ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट तक हो जा रही है.

डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ जाने के लिए भिड़े श्रद्धालु डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ जाने के लिए भिड़े श्रद्धालु
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते ट्रेनों में बैठने को लेकर लोग आपस में भिड़ जा रहे हैं व मारपीट तक करने लग रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो आया है, जहां स्टेशन पर यात्रियों का दो समूह आपस में भिड़ गया.

Advertisement

ट्रेन में बैठने के लिए भिड़े यात्री

डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों का दो समूह आपस में भिड़ गया. दोनों समूहों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद एक समूह के एक व्यक्ति ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति को पीट दिया. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा DDU रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में पैर रखने की नहीं मिल रही जगह

हालांकि, जैसे ही दूसरे समूह के लोगों की नजर मारपीट करने पर पड़ी तो उन्होंने मिलकर पहले समूह के लोगों को पीट दिया. इस दौरान अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन गनीमत यह रही कि स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान ने दोनों ग्रुपों को छुड़ा दिया और फिर समझाकर आगे के लिए रवाना किया.

Advertisement

डीडीयू स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की उमड़ रही है भारी भीड़

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि ट्रेनों में पैर तक रखने की जगह नहीं है. लेकिन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु ट्रेनों में किसी तरह चढ़कर खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं. 

अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया है. महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement