Advertisement

महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा DDU रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में पैर रखने की नहीं मिल रही जगह

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच भी रहे हैं और लौट भी रहे हैं. जिसके चलते रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ नजारा मुगल सराय रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला.

DDU जंक्शन पर उमड़ी लोगों की भीड़ DDU जंक्शन पर उमड़ी लोगों की भीड़
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर दूसरे राज्यों में लौट रहे हैं. रविवार को सुबह 9 बजे तक कुल 31.70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई. जबकि अब तक कुल 60.74 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर जमकर भीड़ देखी जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो चंदौली जिले के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आया है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे हैं और यहां से बिहार सहित अन्य राज्यों के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं. 

Advertisement

दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलवे स्टेशन पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि ट्रेनों में पैर तक रखने की जगह नहीं है. बावजूद इसके लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़कर खड़े-खड़े यात्रा कर रहे हैं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बिहार झारखंड और उड़ीसा की तरफ जाने वाले यात्री बेहाल हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KM तक महा-जाम, रेंग रहीं गाड़ियां

बिहार के सासाराम जाने वाली एक ट्रेन में एक महिला भीड़ के चलते नहीं चढ़ पाई. हमारी आज तक की टीम ने जब महिला से बात किया तो उन्होंने कहा कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ है. हम प्रयागराज से स्नान कर बिहार के सासाराम जा रहे हैं. लेकिन ट्रेन में चढ़ने तक की जगह नहीं है. जिसके चलते मेरी ट्रेन छूट गई. अब मैं दूसरी ट्रेन से यात्रा करूंगी. 

Advertisement

वहीं, यहां से पश्चिम बंगाल के सियालदह जाने वाली ट्रेन भी पूरी तरह फुल रही. इस ट्रेन के एसी से लेकर जनरल कोच तक सभी फुल मिले. हालांकि, कुछ लोगों को ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिली तो ट्रेन के दरवाजे पर ही लटक गए. आलम यह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा स्टेशन फुल है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement