Advertisement

नहर के किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरदोई जिले में एक 65 साल के बुजुर्ग का शव नहर किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के बेटे ने गांव के दो लोगों पर हत्या कर शव को नहर फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसके पिता को गांव के कमलदेव और शिवशरण बुलाकर ले गए थे.

नहर किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप नहर किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 65 साल के बुजुर्ग का शव नहर किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान थे. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बुजुर्ग के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. 

Advertisement

मृतक के बेटे ने गांव के दो लोगों पर हत्या कर शव को नहर फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसके पिता को गांव के कमलदेव और शिवशरण बुलाकर ले गए थे.

नहर किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव

काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उनकी लाश नहर के किनारे पड़ी मिली. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह का कहना है कि थाना बेहटा गोकुल में राम भरोसे (65) नाम के शख्स का शव शारदा नहर के किनारे पड़ा मिला. मुंह से खून निकल रहा था और चोट के निशान भी थे. परिजनों ने गांव के ही एक दो लोगों पर आरोप भी लगाया है. उसकी  जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement