Advertisement

पिता की हत्या के आरोप में 18 साल जेल काटकर आया था बाहर, पेड़ से लटका मिला शव

औरैया में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि मृतक पिता की हत्या के आरोप में 18 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. मृतक की बहन गीता का कहना है कि वीरेंद्र नशे का आदी था और वो अपने दोस्तों से रुपये उधार मांगता रहता था. वीरेंद्र की एक महिला से दोस्ती भी थी.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव पेड़ से लटका मिला युवक का शव
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक पिता की हत्या के आरोप में 18 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. 

Advertisement

यह घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी पेट्रोल पंप के पास हुई. मृतक वीरेंद्र (40) कानपुर के शिवराजपुर का रहने वाला था. मृतक पिता की हत्या के आरोप में 18 साल जेल की सजा काटकर बीते महीने जमानत पर बाहर आया था. 

पिता की हत्या के आरोप 18 साल जेल में था

बुधवार की सुबह वीरेंद्र का शव ककोर पेट्रोल पंप के पास खेत के पास शहततू के पेड़ पर मफलर के फंदे से लटका मिला. ककोर गांव में आकर फांसी लगाकर जान देने के मामले में कई प्रकार की चर्चा रही. 

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

मृतक की बहन गीता का कहना है कि वीरेंद्र नशे का आदी था और वो अपने दोस्तों से रुपये उधार मांगता रहता था. वीरेंद्र की दोस्ती एक महिला से थी जिससे वो यहां मिलने आया था. इस मामले पर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement