Advertisement

UP: किसान का शव बोरवेल में मिलने से हड़कंप, रेस्क्यू टीम लाश निकालने में जुटी

बांदा में 65 साल के बुजुर्ग का शव बोरवेल में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव निकालने में जुटी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि शायद उन्होंने आत्महत्या की होगी. वह पांच साल से पेट की बीमारी से परेशान थे. उनका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, अभी पुलिस ने कुछ नहीं कहा है.

मृतक फाइल फोटो मृतक फाइल फोटो
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

यूपी के बांदा में 65 साल के बुजुर्ग का शव 90 फीट गहरे बोरवेल में मिला है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने NDRF और SDRF की टीम को घटना की जानकारी दी. फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम शव निकालने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं.

मामला जसपुरा थाना इलाके के रामपुर गांव का है. मृतक किसान रामप्रसाद के परिजनों ने बताया कि 27 दिसंबर को वह घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने गए थे. सुबह घर नहीं पहुंचे, तो चिंता होने लगी. इसके बाद उनकी खोजबीन की गई. इस दौरान खेत से कुछ दूर बोरबेल के पास उनकी लाठी, कपड़े, जूते रखे मिले. साथ ही बोरवेल से बदबू भी आ रही थी.

Advertisement

परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका  

परिजनों का ये भी कहना है कि शायद उन्होंने बोरवेल में कूदकर जान दे दी है. ऐसा कदम इसलिए उठाया है कि वो पांच साल से पेट की बीमारी से परेशान थे. उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन कुछ आराम भी नहीं मिला था. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से कई साल पहले कर्ज भी लिया था.

मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, "जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बोरबेल पर लापता किसान के कुछ कपड़े और समान बरामद हुए हैं. ऐसी आशंका है कि उसने आत्महत्या की है. हो सकता है कि वह बोरबेल में गिर गया हो. लिहाजा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल, NDRF और SDRF की टीम बोरबेल से उसकी लाश निकालने में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement