Advertisement

UP: खेत की मेड़ पर मिला पूर्व प्रधान का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

हरदोई में मल्लावां कोतवाली इलाके के एक गांव में खेत की मेड़ पर पूर्व प्रधान का खून से लथपथ शव मिला. उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे. परिजनों का कहना है कि वो रविवार सुबह करीब 5 बजे भतीजे के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर शौच के लिए निकले थे. मगर, वापस नहीं लौटे. 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को एक दलित का शव संदिग्ध परिस्थिति में दूसरे गांव के एक खेत में पड़ा मिला. मृतक के सिर और आंख पर चोट के निशान थे. परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिंक और पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और परिजनों की तहरीर पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, मल्लावां कोतवाली इलाके के करवा गांव में खेत की मेड़ पर नारायणमऊ गांव के पूर्व प्रधान गंगाराम रैदास (60 साल) का खून से लथपथ शव मिला. उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे. परिजनों का कहना है कि गंगाराम रविवार सुबह करीब 5 बजे भतीजे पप्पू के साथ मोटर साइकिल से शौच के लिए निकले थे. मगर, वापस नहीं लौटे. 

मेड़ पर पड़ा था खून से लथपथ शव

सोमवार को करवा गांव के किसान बांके लाल ने मिश्रिलाल के खेत के पास मेड़ पर खून से लथपथ शव देखा तो परिजनों को सूचना दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार- पुलिस

जांच पड़ताल और परिवार के लोगों से जानकारी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी और बेटी ने हत्या की आशंका जताई है. हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधान का पास के गांव में शव मिला है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement