Advertisement

बांदा: फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बांदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि उनके लड़की के साथ ससुराल वाले आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी गई.

शादी की फाइल फोटो शादी की फाइल फोटो
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में नवविवाहिता का शव फंदे में लटका मिला है. मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सुसाइड करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

मामला तिंदवारी थाना के नगर क्षेत्र का है. यहां के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी फरवरी महीने में मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली युवती से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही लड़का पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. दहेज न मिलने से ससुराल वाले नवविवाहिता के साथ आए दिन झगड़ा और मारपीट करते थे.  

Advertisement

दहेज के लिए हत्या का आरोप

वहीं, मृतिका के पिता गौरीशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लड़की के साथ ससुराल वाले आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते थे. वो लोग एक लाख रुपए की दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या करके फंदे में लटका दिया है.

बेटी की हत्या के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी है. पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल, ससुराल के लोग फरार हैं. वहीं, मामले में  बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि नवविवाहिता ने सुसाइड किया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement