Advertisement

लखनऊ: कार में मिली युवती की लाश... भुवनेश्वर की थी रहने वाली, नौकरी की लाश में निकली थी घर से

नौकरी की तलाश में उड़ीसा से निकली युवती की लखनऊ में कार में लाश मिली है. युवती अपने दोस्त के साथ वहां से निकली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. जांच के पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है. वहीं, युवती के साथ रेप की आशंका से इनकार किया गया है.

कार में मिली महिला की लाश (Photo Aajtak). कार में मिली महिला की लाश (Photo Aajtak).
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में लावारिश कार के अंदर महिला का शव मिला है. महिला का शव कार की पीछे वाली सीट पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. महिला की पहचान उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाली सुष्मिता राउत के रूप में हुई है. जिस कार में महिला का शव मिला है वह दिल्ली के रहने वाली व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, शहर के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 19 में पुलिस को लावारिश कार होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर देखा तो कार के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ था. कार की पीछे वाली सीट पर महिला का शव मौजूद था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. हुंडई कंपनी की एक्सेंट कार का नंबर DL3C BM 8602 है. पुलिस ने जब कार की डिटेल निकली तो वह दिल्ली के रहने वाले रविंद्र सिंह नाम के युवक की पाई गई है. 

उड़ीसा की है रहने वाली

पुलिस का कहना है कि महिला के बारे में पता लगाया तो उसकी पहचान उड़ीसा के भुवनेश्वर की रहने वाली सुष्मिता राउत के रूप में हुई है. पुलिस ने सुष्मिता के परिजनों से बात की तो पता चला कि वह 7-8 दिन पहले नौकरी की तलाश में अपने मित्र के साथ भुवनेश्वर से निकली थी.

Advertisement

पुलिस की दो टीम का गठन

पुलिस का कहना है कि सुष्मिता के साथ रेप होने की आशंका नजर नहीं आ रही है. शरीर पर चोट का निशान भी नहीं देखा गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement