
यूपी में लगातार ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जो रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कभी प्रेमी के लिए पति की हत्या, तो कभी साजिश की खौफनाक कहानियां लोगों को हैरान कर रही हैं. मेरठ की मुस्कान और औरैया की ‘कातिल दुल्हन’ प्रगति का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मुजफ्फरनगर से एक और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिंकी नाम की महिला, जिसकी शादी महज दो साल पहले हुई थी, ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की. आरोप है कि उसने कॉफी में जहर मिलाकर पति की जान लेने की साजिश रची. इस सनसनीखेज मामले में बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिंकी की ऐसी साजिश की चौंक गए सभी
मुजफ्फरनगर जिले में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायँगी निवासी 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की पिंकी शर्मा उर्फ सन्नो से हुई थी.अनुज मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता था. शादी के कुछ महीने बाद ही पिंकी और अनुज के बीच विवाद शुरू हो गए. अनुज को शक था कि पिंकी किसी और से बात कर रही है. कई बार अनुज ने पिंकी को समझाने की कोशिश की.
अनुज की बहन मीनाक्षी ने बताया कि जब वह नौकरी पर चला जाता, तो पिंकी घंटों मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात करती.हालात इतने बिगड़ गए कि पिंकी ने अनुज के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई. अनुज की बहन मीनाक्षी ने बताया कि एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीनकर उसके प्रेमी के मैसेज और फोटो देख लिए. प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि पिंकी का एक रिश्तेदार था. इसके बाद 25 मार्च की शाम को पिंकी ने अनुज को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की. कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया की सूचना मिली थी कि पिंकी द्वारा अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में मिलाकर यह जहर दे दिया गया है. अनुज के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
मेरठ की मुस्कान: पति को मारकर प्रेमी संग घूमने चली गई
मेरठ में सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी. मुस्कान पहले साहिल से प्यार करती थी, लेकिन सौरभ ने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली.शादी के बाद सौरभ लंदन चला गया और इसी दौरान मुस्कान की साहिल से नजदीकियां बढ़ गईं. जब सौरभ वापस आया, तो मुस्कान ने सोते समय उस पर चाकू से हमला कर दिया. शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में रख दिया और सीमेंट से भर दिया. फिर प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई. पुलिस ने जांच में साजिश का पर्दाफाश किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
औरैया की प्रगति: शादी के 15 दिन बाद ही पति को मरवा डाला
औरैया में प्रगति ने शादी के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या कर दी. प्रगति और दिलीप एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन प्रगति अनुराग से प्यार करती थी. जब परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी, तो आनन-फानन में उसकी शादी दिलीप से कर दी गई. लेकिन प्रगति के इरादे नहीं बदले. उसने अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 19 मार्च को दिलीप को खेत में गंभीर हालत में पाया गया और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. जांच में सामने आया कि पूरी साजिश प्रगति और अनुराग ने रची थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
(इनपुट : मुजफ्परनगर से संदीप सैनी, औरैया से सूर्य प्रकाश शर्मा और मेरठ से उस्मान चौधरी )