Advertisement

ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी से लगी आग, दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी से आग लग गई. इससे झुलसने और धुंए से दम घुटने से दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह अंदर दाखिल हुई और पाया कि कमरे में धुंआ भरा था और घर का सामान भी जल चुका था.

अंगीठी से लगी आग से युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर) अंगीठी से लगी आग से युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

यूपी में गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के बागू कृष्ण नगर इलाके में दर्दनाक घटना हुई. ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी से लगी आग से झुलसने और धुंए से दम घुटने से एक दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

कमरे में भरा था धुंआ, काली पड़ गई थीं दीवारें

Advertisement

गौरतलब है कि बागू कृष्ण नगर इलाके में संजय (30 साल) घर अपने घर में अकेला रहता था. गुरुवार सुबह उसके घर से निकल रहे धुंए को देखकर पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह अंदर दाखिल हुई और पाया कि कमरे में धुंआ भरा था और घर का सामान भी जल चुका था. कमरे की दीवारें धुंए से काली पड़ गई थीं. संजय कमरे में मरा हुआ पड़ा था.

घर में अकेला ही रहता था संजय

आशंका जताई जा रही है कि रात में ठंड से बचने से जलाई गई अंगीठी से कमरे में आग लगी होगी और ये हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, संजय दिव्यांग था, जिस वजह से वह अधिकतर समय घर में अकेला ही रहता था. 

घटना को लेकर एसीपी का बयान

Advertisement

मामले में रवि प्रकाश (एसीपी, वेब सिटी गाजियाबाद कमिश्नरेट) ने बताया कि अंगीठी से लगी आग के धुंए से युवक का दम घुट गया और वो झुलस गया. इससे ही उसकी मौके पर मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement