Advertisement

पुलिस कस्टडी में छेड़छाड़ के आरोपी की मौत, एसओ-चौकी इंचार्ज समेत 15 पर एफआईआर

गोरखपुर में छेड़खानी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि तबीयत खराब होने के बावजूद पुलिस उसे थाने लेकर चली गई. थाने में तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद पुलिसकर्मी उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर ,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यूपी के गोरखपुर में छेड़खानी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों और गांव के लोगों ने जमकर हंगामा काटा. आधी रात के बाद परिजनों ने गोला कौड़ीराम बड़हलगंज राजमार्ग को शव रखकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने समझाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में एसओ, चौकी इंचार्ज समेत 15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय कुमार पांडेय उर्फ दीपक (42 साल) पर गांव की नाबालिक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. बुधवार शाम करीब 5 बजे गोला पुलिस उसको पूछताछ के लिए ले गई. रास्ते में उसे उल्टी होने लगी और तबीयत खराब हो गई. 

परिजनों का आरोप है कि तबीयत खराब होने के बावजूद पुलिस उसे थाने लेकर चली गई. थाने में तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद पुलिसकर्मी उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों और गांव के लोगों ने गोला-बड़हलगंज और कौड़ीराम मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.

रात 1 बजे इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास किए. पुलिस कर्मियों और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव सौंपा. 

Advertisement

इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि छेड़खानी के आरोप में पुलिस युवक को परिजनों के साथ थाने लेकर आई थी. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी. परिजनों के साथ पुलिसकर्मी उसको सीएससी लेकर गए थे. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement