Advertisement

बदायूं सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 5, पिकअप ने 6 लोगों को कुचला था

बदायूं जिले में एक पिकअप वैन द्वारा लोगों को कुचलने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. दरअसल, शनिवार को आधा दर्जन लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पैगाम भीकमपुर गांव में एक पेड़ के नीचे बैठे थे. इस दौरान बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पिकअप वैन द्वारा लोगों को कुचलने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पुलिस के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. यह दुर्घटना शनिवार को बिसौली थाना क्षेत्र के बिसौली-आंवला मार्ग पर हुई. अधिकारियों ने पहले बताया था कि पिकअप वैन द्वारा लोगों को कुचलने से चार की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

Advertisement

बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने शनिवार को को बताया था कि पीड़ित प्रकाश (42), ब्रजपाल (35), धनपाल (55) और ज्ञान सिंह (40) पैगाम भीकमपुर गांव में एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. इस दौरान बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- गोंडा में फार्च्यूनर से हुई टक्कर में 2 की मौत, प्रत्यक्षदर्शी का दावा- गाड़ी बृजभूषण के बेटे के काफिले की थी

मामले में SDM ने कही ये बात

बिसौली की उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कल्पना जायसवाल ने रविवार को बताया कि घायलों में से नेत्रपाल (47) नामक शख्स की रविवार सुबह मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. अस्पताल में भर्ती अन्य घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है.

Advertisement

'ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत'

बताते चलें कि 27 मई को बिजनौर में एक परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में सिर्फ पत्नी जिंदा बच पाई. यह दुर्घटना बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर सोमवार को हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement