Advertisement

Mussoorie: पत्नी को गोली मारकर फरार पति की पुलिस से मुठभेड़, आरोपी ने सब इंस्पेक्टर पर की फायरिंग

देहरादून में बीवी को गोली मारकर फरार चल रहे युवक की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. उसने इस दौरान सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी. जिस कारण वह घायल हो गए. लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने अपनी पत्नी को गोली क्यों मारी?

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंकित शर्मा
  • मसूरी,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून में बीते दिनों एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया. जब पुलिस को पता चला कि आरोपी मसूरी के एक होटल में छुपा हुआ है तो वे भी वहां आ पहुंचे. इस बीच मुठभेड़ में आरोपी ने सब इंस्पेक्टर को भी गोली मारकर घायल कर दिया. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

उधर, घायल सब इंस्पेक्टर मिथुन को मैक्स अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका ऑपरेशन किया गया. अब उनकी हालत खतरे से बाहर है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें, 13 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला थानों रोड के बड़ासी पुल के पास घायल अवस्था में पड़ी हुई है.

सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर और साथ में चौकी प्रभारी मालदेवता व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल महिला को एंबुलेंस की सहायता से दून अस्पताल पहुंचाया गया. ऑपरेशन कर उसके सिर से गोली निकाली गई. महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी. इसलिए पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए वायरल की. ताकि कोई भी महिला को जानता होगा तो वो पुलिस को संपर्क कर सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर भाई की वजह से एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने गंवाई जान! Noida में दिनदहाड़े हुए मर्डर में 2 गिरफ्तार

पुलिस का ये कदम रंग लाया. महिला की बहन काव्या ने सोशल मीडिया पर बहन की फोटो देखी तो 14 जनवरी को वह हरिद्वार से सीधे देहरादून के रायपुर थाने आ पहुंची. उसने महिला की पहचान की. बताया कि घायल महिला उसकी बहन तान्या है. काव्या ने बताया कि साल 2020 में तान्या ने शुभम से शादी की थी. जो कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.

विवाह में दोनों परिवार के कुछ ही सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद तानिया अपने पति के साथ सोनीपत में ही रहने लगी थी. महिला का अपने मायके वालों से कम ही संपर्क होता था. विवाह के बाद 4-5 बार ही अपने पति व ससुर के साथ घर आई थी. तान्या ने अपनी छोटी बहन काव्या से करीब 2 महीने पहले फोन पर बात की थी.

फिलहाल, पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर शुभम ने तान्या को गोली क्यों मारी. पुलिस ने आरोपी पति शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, घायल महिला की हालत ठीक होते ही उसके भी बयान लिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement