Advertisement

UP: 2 एजेंट गिरफ्तार, बांग्लादेशी महिला से पासपोर्ट बनाने के एवज में लिए थे 2 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक बांग्लादेशी महिला से भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए 2 लाख रुपये लिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों एजेंट पुलिस की गिरफ्त में दोनों एजेंट
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

उत्तर प्रदेश से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो एजेंट को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. दोनों एजेंटों ने एक बांग्लादेशी महिला के लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड) तैयार किए थे. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर महिला के लिए भारतीय पासपोर्ट भी बनवाया गया था. महिला बांग्लादेशी नागरिक है, जिसने 2014 में भारत में अवैध प्रवेश किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे-सेना भर्ती परीक्षा के लिए बनाए जा रहे थे फर्जी दस्तावेज, यूपी STF ने किया गैंग का भंडाफोड़

दरअसल, 8 जनवरी 2025 को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक महिला भारतीय पासपोर्ट के साथ ढाका, बांग्लादेश जाने के लिए पहुंची. पासपोर्ट में उसका नाम रिया सिंह, उम्र 27 वर्ष दर्ज था. जहां जांच के दौरान उसकी पहचान एक बांग्लादेशी नागरिक रिया अख्तर के रूप में हुई. उसके पास से बांग्लादेशी स्कूल का एक आईडी कार्ड भी मिला है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे अवैध एंट्री, किस तरह बनाते थे फर्जी दस्तावेज... बांग्लादेशी सिंडिकेट की पूरी कहानी

महिला ने बताया कि वह बेहतर जीवन के लिए विदेश जाना चाहती थी. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने 2014 से दिल्ली में रहकर काम किया. पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद और तकनीकी निगरानी व स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पहले आरोपी सचिन चौहान को नोएडा से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

सचिन ने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनाने और पासपोर्ट तैयार करने के लिए महिला से 2 लाख रुपये लिए थे. उसकी जानकारी पर दूसरे आरोपी सुष्मिंदर को यूपी के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement