Advertisement

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आया तेंदुआ, तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत

Delhi Meerut Expressway:दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस- वे पर किसी गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी लटूर सिंह टीम के साथ के मौके पर पहुंचे. तेंदुए के शव को कब्जे में लिया. बुधवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

सड़क हादसे में तेंदुए की मौत सड़क हादसे में तेंदुए की मौत
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर इलाके के पास तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कलछीना गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली सड़क को तेंदुआ पार कर रहा था. उसी दौरान वह किसी गाड़ी के चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी लटूर सिंह टीम के साथ के मौके पर पहुंचे. तेंदुए के शव को कब्जे में लिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भटकता हुआ तेंदुए एक्सप्रेस वे पर आ गया और किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. 

तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से हुई तेंदुए की मौत

बताया जा रहा है कि मारा गया तेंदुआ मेरठ का है, जो पिछले 10 दिनों से वहां घूम रहा था.  वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा था.  यही तेंदुआ खेतों के रास्ते एक्सप्रेस वे तक पहुंचा होगा. पहले तेंदुआ मेरठ के आरवीसी सेंटर कैंट में देखा गया था.

इसके बाद कीर्ति पैलेस में नाले के किनारे तेंदुआ नजर आया. लखमी बिहार में दोपहर के समय तेंदुआ देखा गया.  फिर जाग्रति बिहार बीडीएस स्कूल के पास तेंदुआ देखा गया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement