Advertisement

Video: बीच हाइवे बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर तोड़ पलट गई बस

बस के एक्सिडेंट की पूरी घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें नजर आ रहा है कि हाइवे पर यातायत चालू है. कई सारे वाहन तेज रफ्तार में गुजर रहे हैं. पहले एक सरकारी बस वहां से गुजरती है. उसके पीछे चल रही बस अचानक से अपनी लेन छोड़कर किनारे की ओर बढ़ती है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर बस का एक्सीडेंट. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर बस का एक्सीडेंट.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

मेरठ से चलकर दिल्ली आ रही यूपी रोडवेज की बस गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में बस में सवार 20 सवारियों को चोट आई है. कुछ यात्रियों को गंभीर चोट लगी हैं. घायलों को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सामने आया है कि बस के ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी और वह बेसुध हो गया था. इसके बाद बीच हाइव बस अंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई सड़क से उतर कर गहराई में जाकर पलट गई.

Advertisement

दरअसल, घटना गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब गाजियाबाद मसूरी थाना इलाके की है. यूपी परिवहन की मेरठ डिपो मेरठ से दिल्ली आने के लिए निकली थी. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पहुंचने पर बस के ड्राइवर की तबीयक अचानक से बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया. इसके कारण बस अनियंत्रित हो गई.

बस के एक्सिडेंट की पूरी घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें नजर आ रहा है कि हाइवे पर यातायत चालू है. कई सारे वाहन तेज रफ्तार में गुजर रहे हैं. पहले एक सरकारी बस वहां से गुजरती है. उसके पीछे चल रही बस अचानक से अपनी लेन छोड़कर किनारे की ओर बढ़ती है.

देखें वीडियो...

 

इसके बाद अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क से नीचे उतर जाती है और पलट जाती है. बस हादसे को देखते हुए वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन रुक जाते हैं. वह लोग बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ते हैं और घटना की जानकारी पुलिस को देते हैं. 

इस हादसे में बस सवार 20 यात्री घायल हुए हैं. कुछ को गंभीर चोट आई हैं. सभी को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. 

मसूरी एसीपी नरेश कुमार का कहना है मेरठ डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस ड्राइवर की तबीयत खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है. घायलों को नकद सहायता राशि भी मुहैया कराई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement