Advertisement

24 महीने की दोस्ती फिर कत्ल, AC मैकेनिक से कातिल दरिंदे तक... साक्षी के हत्यारे की कहानी

साक्षी के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार साहिल खान को बुलंदशहर से दिल्ली ले आ गया है. उसको इस वक्त बवाना थाने में रखा गया है. तीन बहनों का इकलौता भाई और AC मैकेनिक का काम करने वाला साहिल घर वालों के लिए कमाऊ बेटा हो लेकिन उसका हर अंदाज और तौर तरीके बता रहा है कि वो एक बिगड़ैल और सनकी शख्स था

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

दिल्ली में 20 साल के एक लड़के ने जिस अंदाज में 16 साल की लड़की का कत्ल किया, उनकी तस्वीरों को देखकर हर कोई दहल गया. तीन बहनों का इकलौता भाई और AC मैकेनिक का काम करने वाला साहिल घर वालों के लिए कमाऊ बेटा हो लेकिन उसका हर अंदाज और तौर तरीके बता रहा है कि वो एक बिगड़ैल और सनकी शख्स था.

Advertisement

साहिल के लिए हिंसा, आतंक, बंदूक, शराब जैसी चीजें आम थी. साहिल के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मिले कुछ वीडियो उसकी पूरी काली हकीकत बयान करते हैं. वो आतंक मचाने की बात करता है और पीछे से गोली की आवाज आती है. वो शिकायत करता है कि प्यार करने के बाद लड़की भूलने के लिए कैसे कह सकती है. वो हथकड़ी में अपनी फोटो शेयर करता है.

बिगड़ैल और सनकी है साहिल

साहिल दोस्तों के साथ शराब पार्टियां करता है  और फिर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है. वो हुक्का पीता है और धुएं में हर गम उड़ाता दिखाता है और इसकी वीडियो भी वो शेखी बघारते हुए शेयर करता है. हर एक्शन, हर बात, हर हावभाव, हर तौर-तरीका बताता है कि साहिल एक बिगड़ैल और सनकी था.

साक्षी के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार साहिल खान को बुलंदशहर से दिल्ली ले आ गया है. उसको इस वक्त बवाना थाने में रखा गया है. अब उससे आला पुलिस अफसर पूछताछ करेंगे और इस खौफनाक वारदात का पूरा सच उगलवाएंगे. साहिल की निशानदेही पर आला ए कत्ल बरामद किया जाना है. साहिल ने चाकू रिठाला में फेंका था.

Advertisement

साहिल का फोन पहले ही बरामद किया जा चुका है. फोन से काफी सबूत मिल सकते हैं. साहिल की बुआ ने उसके पिता को फोन किया था. इसी से पुलिस को साहिल की लोकेशन मिली. साहिल, जैन कॉलोनी में अपने मां-बाप और तीन बहनों के साथ रहता था. मकान मालिक रामफूल से भी पुलिस सवाल करेगी और साहिल के बारे में जानने की कोशिश करेगी.

साहिल जिस इलाके में रहता था, वहां उसके पड़ोसियों को भी यकीन नहीं है कि वो ऐसा कर सकता है. इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग रहते हैं. बताया जा रहा है कि साहिल की जून 2021 में साक्षी से दोस्ती हुई थी और मई 23 में उसने साक्षी का कत्ल कर दिया. कत्ल से पहले साक्षी, नीतू नाम की महिला के घर पर रह रही थी.

नीतू को भी साहिल के बारे में पता था. उसका कहना है कि साक्षी और साहिल एक-दूसरे को तीन-चार साल से जानते थे और दोनों के बीच काफी समय से लड़ाई चल रही थी. फिलहाल साहिल को बवाना थाने में रखा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिल को किसी बात का पछतावा नहीं है. आज दिन में पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement