Advertisement

Vande Bharat Express: मालगाड़ी का इंजन बुलाकर खींची गई वंदेभारत ट्रेन, बीच रास्ते में हो गई थी खराब

UP News: वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी कमी होने की वजह से यात्री बेचैन हो गए. तभी टेक्निकल टीम ने पहुंचकर सुधारने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी न मिलने पर ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया.

मालगाड़ी के इंजन से खींची गई वंदेभारत एक्सप्रेस. मालगाड़ी के इंजन से खींची गई वंदेभारत एक्सप्रेस.
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

नई दिल्ली से वाराणसी को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह इटावा के के नजदीक तकनीकी कमी के चलते खड़ी हो गई. वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी कमी होने की वजह से यात्री बेचैन हो गए. तभी टेक्निकल टीम ने पहुंचकर सुधारने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी न मिलने पर ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया.

Advertisement

भरथना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. रेलवे प्रशासन ने शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी यात्रियों बैठाया. उसके बाद बनारस जाने वाले सभी यात्रियों को श्रम शक्ति एक्सप्रेस से बनारस पहुंचाया जाएगा.

प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में 730 यात्री यात्रा कर रहे थे. सभी को शताब्दी और अयोध्या वंदे भारत से कानपुर तक पहुंचाया जाएगा और फिर उनको श्रम शक्ति एक्सप्रेस से बनारस पहुंचाया जाएगा. 

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से चलकर बनारस को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा से क्रॉस करने के बाद भरथना रेलवे स्टेशन के आगे लगभग 9:15 बजे सुबह इंजन में कोई टेक्निकल दिक्कत होने की वजह से खड़ी हो गई थी.

सैकड़ों यात्री हुए परेशान.

हालांकि, इंजीनियर्स इंजन को सही को करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो उसको दूसरे इंजन की मदद से भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है. टेक्निकल टीमें काम कर रही हैं. यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement