Advertisement

दहेज में बाइक की मांग, समझौते के बाद दूल्हे ने की सुसाइड... SHO समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज

बहराइच के रहने वाला अनूप कुमार की 26 अप्रैल को शादी होनी थी. दहेज के रूप में बाइक के एक मॉडल को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति थी. इसको लेकर शादी रद्द होने वाली थी. मामले को सुलझाने के लिए शनिवार की सुबह दोनों पक्षों को धनुही पुलिस चौकी पर बुलाया गया. समझौते के बाद दूल्हा घर जाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहेज में बाइक की मांग को लेकर हुए समझौते के बाद दूल्हे ने सुसाइड कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के पर पुलिस चौकी प्रभारी, एक कांस्टेबल, दुल्हन के पिता और शादी तय करने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 21 साल के अनूप कुमार की 26 अप्रैल को शादी होनी थी. दहेज के रूप में बाइक के एक मॉडल को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति थी. इसको लेकर शादी रद्द होने वाली थी. मामले को सुलझाने के लिए शनिवार की सुबह दोनों पक्षों को धनुही पुलिस चौकी पर बुलाया गया. समझौते के बाद दूल्हा घर जाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या कर चुके लोगों के कंकाल लेकर दिल्ली पहुंचे किसान, PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की धमकी

'SHO समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज'

मृतक के पिता की शिकायत के पर पुलिस चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह, एक कांस्टेबल, दुल्हन के पिता और शादी तय करने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अनूप कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी और पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पीटा. वहां, दुल्हन के पिता और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर करने की धमकी दी.

Advertisement

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रकाश कुशवाहा ने मंगलवार को बताया, दहेज में बाइक के एक मॉडल को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था. पुलिस चौकी पर सभी लोग सहमत थे. लेकिन दूल्हा शायद किसी कारण से शादी नहीं करना चाहता था, जिसके कारण उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम के मुताबिक शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement