Advertisement

'इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा...' देवबंद में मदरसा स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर दी धमकी, पुलिस ने लिया एक्शन

Saharanpur News: देवबंद के मदरसे से पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा है. उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली थी. जिसमें लिखा था- बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा.

सहारनपुर पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया सहारनपुर पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया
कुमार अभिषेक
  • सहारनपुर ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

यूपी के सहारनपुर में एक युवक ने पुलवामा जैसे हमले की धमकी दे डाली. उसने ट्विटर (एक्स) पर ये धमकी पोस्ट की थी. अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक देवबंद मदरसे का छात्र बताया जा रहा है. वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

'इंशाअल्लाह जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा'

Advertisement

बता दें कि देवबंद के मदरसे से पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा है. उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली थी. जिसमें लिखा था- बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा. इस धमकी भरी पोस्ट सामने आने के बाद यूपी एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई. 

छात्र से पूछताछ जारी 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी की टीम द्वारा आरोपी मदरसा छात्र को पकड़ा गया है. उसका नाम मोहम्मद तल्हा मजहर है. तल्हा झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए सहारनपुर के देवबंद आया हुआ है. 

पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने के बाद मदरसा छात्र को पूछताछ के लिए हिरास्त में लिया गया है. उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल जारी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस को टैग कर तल्हा की धमकी वाली पोस्ट की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को हिरासत में लिया गया. हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसने किस मकसद से ये पोस्ट की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement