Advertisement

देवरिया: सपा नेता के साथ पार्टी कर रहे थे पुलिसवाले, SP ने किया निलंबित

देवरिया के SP संकल्प शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि तीन कांस्टेबल 16 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय पार्टी कर रहे थे और दावत का आनंद ले रहे थे. इसलिए तीनों को पद से निलंबित कर दिया गया है.

UP पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) UP पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • देवरिया,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

समाजवादी पार्टी के एक नेता के साथ जश्न मनाने (पार्टी करने) के आरोप में देवरिया जिले के सुरौली थाने के तीन पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सर्किल ऑफिसर द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर तीनों को सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया.

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि तीनों कांस्टेबल 16 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय पार्टी कर रहे थे और दावत का आनंद ले रहे थे.

Advertisement

नेताओं के साथ पार्टी कर रहे थे पुलिसकर्मी 

बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता कतरारी चौराहे पर एक निर्माणाधीन मकान में एक सपा नेता के साथ खाना खा रहे थे. एसपी ने कहा कि घर उस राजनेता का पाया गया, जो आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों को सर्किल ऑफिसर (सदर) श्रेयश त्रिपाठी ने पकड़ा, जो पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement