
देवरिया के फतेहपुर गांव में मृतक प्रेमचंद यादव के मकान व जमीन की पैमाइश के दौरान हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस-प्रशासन एक्शन की तैयारी में है. पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये कार्रवाई धारा 144 के उल्लंघन पर की गई है. कल (9 अक्टूबर) सैकड़ों की संख्या में लोग प्रेमचंद के घर के पास जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी. इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था.
पैमाइश का विरोध, जमकर नारेबाजी और लाठीचार्ज
गौरतलब है कि गांव में एक महीने के लिए धारा 144 लागू है. इस दौरान धरना-प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध है. लेकिन बीते दिन अभयपुर टोला में प्रेमचंद यादव के जमीन की पैमाइश के विरोध में स्थानीय सपा नेता, कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. सैकड़ों की भीड़ प्रेम यादव के घर तक पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी झड़प हो गई. ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया.
तनाव देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो भीड़ भाग खड़ी हुई. लोग खेतों से होते हुए गांव से बाहर निकल गए. उधर, कुछ लोगों ने चौराहा जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें भी लाठी भांजकर कर खदेड़ दिया. हंगामे के बाद गांव में आने वाली सभी सड़कों के साथ ही पगडंडियों पर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.
हालांकि, बाद में पुलिस की मौजूदगी में तहसील प्रशासन और राजस्व की टीम ने पैमाइश पूरी कर प्रेमचंद यादव के मकान पर मार्किंग कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमचंद की आलीशान कोठी बंजर की जमीन पर कब्जा करके बनाया गई है. राजस्व विभाग की टीम फील्ड बुक तैयार करने में जुट गई है. जल्द ही आदेश जारी हो सकता है. इस बीच बुलडोजर एक्शन को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है.
इससे पहले देवरिया हत्याकांड में नामजद प्रेमचंद यादव समेत 5 आरोपियों के घर पर प्रशासन ने सरकारी जमीन से बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. सरकारी जमीन पर मकान बनवाने के मामले में आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल, प्रेमचंद के मकान को लेकर प्रशासन क्या निर्णय लेता है इसपर सभी की निगाहें टिकी हैं.
इलाके में धारा -144 लागू
देवरिया के अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव के आदेश पर फतेहपुर गांव में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि देवरिया के फतेहपुर गांव में विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन और जूलूस से झेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है. इसलिए 9 अक्टूबर से 8 नंवबर तक फतेहपुर गांव में धारा 144 लगाया जाता है.
बता दें कि 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में प्रेमचंद यादव की हत्या की गई थी. इस घटना से आक्रोशित होकर मृतक प्रेमचंद के समर्थकों ने गांव के ही रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में कारित 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इसी केस में मृतक प्रेमचंद यादव के पैतृक जमीन और मकान की पैमाईश की गई.