
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां मंगलवार की रात जब बहन लेट से घर पहुंची तो भाई ने देरी से आने की वजह पूछ लिया. जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस झगड़े में भाई ने बहन की लोहे के रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
सूचना लगते ही एसपी विक्रान्त वीर भी मौके पर पहुंचे गए. एसपी ने बताया कि पारिवारिक झगड़े में हत्या हुई है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: तीन भाइयों को उम्रकैद, पत्नियों को भी सजा... देवरिया कोर्ट ने भतीजे के कत्ल में सुनाई सजा
जानकारी के अनुसार थाना रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत लाला टोली वार्ड निवासिनी सावित्री गुप्ता अपने बेटे व बेटी के साथ रहती हैं. उनके पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी हैं. 35 वर्षीय बेटी रानी गुप्ता की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन कुछ सालों से वह अपने मायके में ही रह रही थी. मंगलवार को वह घरवालों को बिना बताए कहीं गयी थी.
वहीं, रात में जब घर लौटी तो 20 वर्षीय छोटे भाई ब्रह्मा गुप्ता ने पूछ लिया कि आखिर तुम इतनी देर कहा थी? इसी बात को लेकर बहन झगड़ने लगी और वाद-विवाद इस कदर बढ़ा कि ब्रह्मा ने अपनी बड़ी बहन रानी के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
जिसके बाद इसकी सूचना मृतक की मां ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी. जिस पर स्थानीय पुलिस और एसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जनकारी ली. जिसमें घरेलू झगड़े में हत्या करने की वजह सामने आई है. एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.