Advertisement

'तमीज से बात रखिए और अपने अधिकारियों को टाइट करिए...', देवरिया DM दिव्या मित्तल ने SDM को दी हिदायत, VIDEO

Deoria News: देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वह बरहज तहसील के SDM अंगद यादव को सख्त हिदायत देते हुए ग्राम प्रधान व अन्य फरियादियों के साथ तमीज से बात करने की हिदायत दे रही हैं.

देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है. वह अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिव्या मित्तल बरहज तहसील के SDM अंगद यादव को सख्त हिदायत देते हुए ग्राम प्रधान व अन्य फरियादियों के साथ तमीज से बात करने की हिदायत दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने नाराज महिला प्रधान से हंसी-मजाक भी किया. डीएम ने कहा कि अरे, चलो अब शांत हो जाओ, लो कुछ खाओ. ये सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन (27 अगस्त) डीएम दिव्या मित्तल ने तहसील बरहज अंतर्गत अस्थायी जलभराव प्रभावित गांव भदिला प्रथम का निरीक्षण किया एवं चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. ये इलाका राप्ती नदी के पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है. प्रशासनिक अमले के साथ डीएम बोट के सहारे यहां पहुंची थीं. उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. 

इसके अलावा एक चौपाल भी लगाई जिसमें महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग सभी लोग शामिल थे. इस दौरान ग्रामीण अपनी व गांव की समस्याओं को बता रहे थे. वहीं, डीएम दिव्या मित्तल एसडीएम को इन समस्याओं को सुनने व जल्द निस्तारण करने के निर्देश दे रही थीं. इसी दौरान डीएम के बगल में बैठी महिला ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी ने शिकायत की उनकी समस्याओं को ठीक से सुना नहीं जाता है. उनके पति जो प्रतिनिधि हैं, जब वो तहसील या ब्लॉक समस्या लेकर जाते हैं तो उन्हें टरका दिया जाता है. कभी इस ऑफिस तो कभी उस ऑफिस. 

Advertisement

महिला प्रधान की बात सुनते ही एसडीएम अंगद यादव इसका विरोध करने लगे, जिसपर डीएम ने एसडीएम को बीच में ही रोकते हुए कहा तमीज से बात रखिए और कोई भी जाए, एक ग्रामीण भी जाए तो उसकी समस्या या गांव की समस्या को सुना जाए. अपने अधिकारियों को थोड़ा टाइट करिए. 

ये भी पढ़ें- 'धूप ही तो है, पिघल थोड़ी जाएंगे...', बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचीं देवरिया DM दिव्या मित्तल की बात सुन सकपका गए अधिकारी 

देवरिया डीएम का यह वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. डीएम के तेवर देख ग्रामीणों में भी इस बात की खूब चर्चा हो रही रही है. उन्होंने डीएम की सराहना करते हुए कहा कि उम्मीद है अब उनकी दिक्कतें जल्द दूर होंगी. 

वहीं, डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रभावित इलाके में राहत सामग्री का पैकेट वितरित कर दिया गया है. क्लोरीन की गोली दी गई है. गर्भवती महिलाओं को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है. यदि कोई राजस्व की भी समस्या होगी तो उसे भी पानी कम होने पर देखा जाएगा. प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement