Advertisement

पहले बाइक उठा ले गए फिर फोन करके बुलाया... देवरिया कांड में मारे गए प्रेमचंद्र यादव की बेटी ने बताया कैसी हुई हत्या?

Deoria Murder Case: मृतक प्रेमचंद्र यादव की बड़ी बेटी ने कहा- 'पापा को सुबह कॉल आया था. जिसके बाद वो उनके (सत्यप्रकाश) घर की तरफ गए. लेकिन वहां जाते ही उनको मार दिया गया. उनकी पहले से ही प्लानिंग थी. पापा खेत पर बाइक खड़ा किए थे. वो लोग बाइक लेकर अपने घर चले गए. जब पापा बाइक लेने गए तो...'

मृतक प्रेमचंद्र यादव और रोते-बिलखते परिजन मृतक प्रेमचंद्र यादव और रोते-बिलखते परिजन
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

यूपी के देवरिया में जमीनी विवाद में जघन्य हत्याकांड हुआ. इसमें सबसे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की हत्या हुई. फिर प्रेमचंद्र की हत्या का बदला लेने के लिए सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के पांच लोगों को मार डाला गया. एक ही दिन, एक ही गांव में 6 हत्याओं से सनसनी फैल गई. जहां सत्यप्रकाश के परिजन प्रेमचंद्र पर उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं प्रेमचंद्र के घरवालों ने भी सत्यप्रकाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

बता दें कि 2 अक्टूबर को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में सुबह-सुबह प्रेमचंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या का शक सत्यप्रकाश दुबे परिवार पर गया तो प्रेमचंद्र के परिजनों ने दुबे के घर पर धावा बोल दिया. कुछ ही मिनट में धारदार हथियार और गोली मारकर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात से देवरिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया. आनन-फानन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

मृतक प्रेमचंद्र यादव की पत्नी और बेटी ने क्या बताया? 

'आज तक' से बातचीत में मृतक प्रेमचंद्र यादव की बड़ी बेटी ने कहा- 'पापा को सुबह कॉल आया था. जिसके बाद वो उनके (सत्यप्रकाश) घर की तरफ गए. लेकिन वहां जाते ही उनको मार दिया गया. उनकी पहले से ही प्लानिंग थी. पापा खेत पर बाइक खड़ा किए थे. वो लोग बाइक लेकर अपने घर चले गए. जब पापा बाइक लेने गए तो उन लोगों ने उन्हें जान से मार दिया. अगर उन्हें (सत्यप्रकाश के घरवालों को) इंसाफ चाहिए तो हमको भी इंसाफ चाहिए. जैसे वो चाहते हैं कि हमारी फैमिली को फांसी हो वैसे मैं भी चाहती हूं कि उनके परिवार वालों को फांसी हो.' 

Advertisement

प्रेमचंद्र यादव की तीन बेटियां हैं. दो बाहर रहकर पढ़ाई करती हैं. पिता की मौत के बाद वो फफक कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा- हमें कोई जानकारी नहीं है. मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी भी रो-रोकर अपनी बात कह रही थीं. 

प्रेमचंद्र यादव की पत्नी

प्रेमचंद्र की पत्नी ने कहा- 'सुबह उनको फोन आया था. हम चाय देने गए तो बोले रखो अभी आता हूं. बाइक स्टार्ट करके निकल गए. कुछ ही देर बाद खबर आई कि उनको मार दिया गया है. हमारे आदमी को मारने के लिए ही बुलाया गया था. अगर वो ऐसा कुछ जानते होते तो नहीं जाते. ससुर मौके पर गए तो उनकी लाश मिली. हमें नहीं पता कि बाकी लोग कब उनके (सत्यप्रकाश) घर गए. हमारी तीन लड़कियां हैं, कहां लेकर जाएं. आप पता कर लीजिए मेरे आदमी झगड़ा-लड़ाई नही करते थे. जमीन का विवाद काफी दिन से था.'

मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी के अनुसार, आरोपी उनके पति को मारने के बाद गड्ढे में दफन करना चाहते थे, लेकिन इतने में उनके ससुर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद के चलते सत्यप्रकाश दुबे की पत्नी उनकी पति को मरवाना चाहती थी.

सत्यप्रकाश दुबे के घरवालों ने क्या कहा? 

सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता की शादी हो चुकी है. घटना के वक्त वो अपने ससुराल में थी. नृशंस हत्याकांड पर शोभिता ने रोते हुए कहा- 2014 में मेरे चाचा को अगवा कर उनकी जमीन लिखा ली गई थी. मेरे पापा ने इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा किया था. इसी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से 2 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे प्रेमचंद्र साइड के करीब 50 लोग बंदूक, लाठी-डंडा और असलहा लेकर गाली देते हुए मेरे घर पर चढ़ आए.

Advertisement
मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता

जब मेरे पापा ने दरवाजा बंद किया, तब ये सभी लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए. उन्होंने मेरे पापा सत्यप्रकाश दुबे, मां किरण दुबे, भाई दीपेश उर्फ गांधी, बहन सलोनी और नंदनी की मौके पर हत्या कर दी. सबसे छोटा भाई अनमोल बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, एक भाई सर्वेश पूजा-पाठ कराने बलिया गया हुआ था. इसीलिए उसकी जान बच गई. 

ये भी पढ़ें- 'CM पोर्टल पर हजार बार शिकायत की, नहीं हुई सुनवाई', देवरिया हत्याकांड में पूरा परिवार खोने वाली शोभिता का दर्द

सर्वेश दुबे के मुताबिक, घटना वाले दिन उसके छोटे भाई गांधी का जन्मदिन था और जब वो दूसरे गांव में कथा करने जा रहे थे, तब छोटे भाई ने उनसे गिफ्ट की मांग की थी. सर्वेश दुबे ने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना रुद्रपुर थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है. जबकि, दूसरे पक्ष यानी प्रेमचंद्र यादव के घरवालों ने भी 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला? 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सत्यप्रकाश के परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर व अन्य दो की पीटकर, धारदार हथियार से हत्या की गई. वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो उनकी भी हत्या धारदार हथियार और पीट-पीटकर की गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement