Advertisement

ड्राइवर के कांपे हाथ तो SDM ने खुद चलाया ट्रैक्टर, अवैध कब्जा हटाने के लिए जोत डाला खेत

SDM दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह करौता गांव पहुंचीं, तो तीन बड़े चक मार्ग पर वर्षों से अवैध कब्जा था. ट्रैक्टर चालक जब खेत जोतने से डर रहा था, तो उन्होंने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और जुताई कर अवैध कब्जा हटा दिया. देवरिया जिले में 15 मार्च से ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान जारी है. जिले में लगभग 800 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें एक महीने में मुक्त कराया जाएगा.

टैक्टर चलातीं SDM दिशा श्रीवास्तव टैक्टर चलातीं SDM दिशा श्रीवास्तव
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत SDM दिशा श्रीवास्तव ने अनोखी पहल की. सलेमपुर तहसील के करौता गांव में जब अवैध कब्जा हटाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाया गया, तो ट्रैक्टर ड्राइवर डर के कारण चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, ऐसे में SDM दिशा श्रीवास्तव ने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाल ली और खेत में जुताई कर अवैध कब्जा हटाया.

Advertisement

SDM का ट्रैक्टर चलाने वाला वीडियो वायरल

SDM दिशा श्रीवास्तव द्वारा ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त कराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभालते हुए नजर आ रही हैं और खेत में जुताई कर रही हैं. गांव के तीन चकमार्ग की जमीन पर वर्षों से दर्जनों लोगों ने फसल लगाकर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे SDM ने अपने हाथों से हटाया.

अवैध कब्जे से किसानों को हो रही थी परेशानी

अवैध कब्जे के कारण किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. रास्ता बाधित होने से उन्हें मेढ़ी और पगडंडी के सहारे ही खेतों तक जाना पड़ता था. लेकिन SDM के इस अभियान के बाद ग्रामीणों को अब बेहतर सड़कें मिलेंगी और खेती के संसाधनों को ले जाने में आसानी होगी.

Advertisement

44 स्थानों से हटाया कब्जा

SDM दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान के तहत पूरे जिले में अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं. रविवार को ही 26 गांवों के 44 स्थलों से अवैध कब्जे हटाए गए. उन्होंने बताया कि पहले मुनादी कराई गई थी ताकि अवैध कब्जाधारी खुद ही हट जाएं, लेकिन ऐसा न करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की.

SDM बोलीं- जब ट्रैक्टर चालक डरा, तो खुद संभाली स्टेयरिंग

SDM दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह करौता गांव पहुंचीं, तो तीन बड़े चक मार्ग पर वर्षों से अवैध कब्जा था. ट्रैक्टर चालक जब खेत जोतने से डर रहा था, तो उन्होंने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और जुताई कर अवैध कब्जा हटा दिया.

कितनी भूमि पर था कब्जा?

करौता गांव में 0.053 हेक्टेयर पर 12 लोगों का,  0.032 हेक्टेयर पर 35 लोगों का कब्जा था. वहीं 0.093 हेक्टेयर भूमि पर 14 लोगों ने कब्जा कर रखा था. इन सभी स्थलों को SDM ने खुद ट्रैक्टर चला कर मुक्त कराया. इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही.

देवरिया में चल रहा कब्जा मुक्ति अभियान

देवरिया जिले में ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान 15 मार्च से जारी है. अब तक दो दिनों में 63 स्थलों से कब्जा हटाया जा चुका है. पूरे जिले में लगभग 800 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें एक महीने के भीतर मुक्त कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement