Advertisement

'कायर, नपुंसक, पुलिस और अधिकारी सबका होगा इलाज...' देवरिया हत्याकांड पर भड़के BJP विधायक

देवरिया हत्याकांड पर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा- भूमाफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी. वे बचेंगे नहीं. चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो. दोषी और लापरवाह पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर भी एक्शन होगा.

देवरिया हत्याकांड पर बोले बीजेपी विधायक देवरिया हत्याकांड पर बोले बीजेपी विधायक
aajtak.in
  • देवरिया ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी की वो नजीर बनेगी. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भी कहा कि वह अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें. 

बता दें कि शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर सीट से बीजेपी के विधायक हैं. इससे पहले वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहाकर भी रहे हैं. उन्होंने देवरिया हत्याकांड पर अपने फेसबुक पेज पर लिखा- "माननीय मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण घटनाक्रम से विस्तार से अवगत करा दिया गया है. वे स्वयं इस घटना पर नज़र रखे हुए हैं. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल DG प्रशांत कुमार, ADG गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं. भूमाफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी. वे बचेंगे नहीं. चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो."

Advertisement

इसके साथ बीजेपी विधायक ने लिखा- "देवरिया के फ़तेहपुर में ग्राम सभा की ज़मीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने. यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है." 

'मासूमों पर हमला करने वाले कायर और नपुंसक'

शलभमणि त्रिपाठी आगे लिखते हैं- "बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक हैं.  उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा. साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें."

एक हत्या के बदले 5 लोगों का मर्डर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते दिन जो कुछ हुआ उसने सभी को हिलाकर रख दिया. जमीनी विवाद में 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूर्व जिला पंचायत प्रेमचंद यादव की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर धावा बोल कर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट, एक हत्या के बदले 5 मर्डर और चीख-पुकार... यूपी के देवरिया कांड की INSIDE STORY

इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के ज्यादातर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. उनके बेटे गांधी की भी हत्या कर दी गई जिसका 2 अक्टूबर को जन्मदिन था. वहीं, उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बड़े बेटे सर्वेश की जान इसलिए बच गई क्योंकि हमला होने से पहले ही रविवार की शाम को वो बलिया में कथा कहने के लिए निकल गया था. 

जमीनी विवाद में खूनी खेल 

पूरा मामला थाना रुद्रपुर के फतेहपुर गांव का है. एक परिवार- प्रेमचंद्र यादव का है और दूसरा- सत्य प्रकाश दुबे का. प्रेमचंद्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य था. उसका और सत्य प्रकाश का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था. लेकिन 2 अक्टूबर की सुबह जैसे ही प्रेमचंद्र यादव की लाश मिली इस जमीनी झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया.

हालांकि, अभी तक प्रेमचंद्र की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन बदले की आग में प्रेमचंद्र के परिजनों ने धारदार हथियार और बंदूक से लैस होकर सत्य प्रकाश के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने धारदार औजार से और गोली मारकर सत्य प्रकाश समेत घर के पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

Advertisement

घटनास्थल पहुंचे प्रमुख सचिव और ADG 

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर एडीजी जोन, कमिश्नर, डीएम-एसपी के अलावा यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी पहुंचे. उन्होंने देर शाम हालात का जायजा लिया. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर इस केस पर लगातार बनी हुई है. उधर, डीजीपी ने देवरिया एसपी से रिपोर्ट तलब की है. फिलहाल, पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. कल पुलिस की निगरानी में मृतकों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement