Advertisement

देवरिया हत्याकांड के मामले में प्रेम चंद यादव के घर फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर, जानें कब होगा एक्शन

यूपी के देवरिया में हुए हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा. बुलडोजर एक्शन को अभी 9 अक्टूबर तक रोका गया है. अधिकारियों का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम 9 अक्टूबर को मौके पर जाकर मुआयना करेगी, इसके बाद बुलडोजर चलाने का फैसला लिया जाएगा.

देवरिया हत्याकांड. प्रेम चंद यादव का फाइल फोटो. देवरिया हत्याकांड. प्रेम चंद यादव का फाइल फोटो.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीन को लेकर हुए हत्याकांड में प्रेम चंद यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर राजस्व टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर कब्जा किया है. इस मामले की सुनवाई तहसीलदार कोर्ट संख्या 2 में हुई.

इसको लेकर तहसीलदार 9 अक्टूबर को मौके का मुआयना करेंगे. प्रेम चंद के अधिवक्ता ने बताया कि केवल एक नोटिस दिखाया गया है, जबकि दो नोटिस साइलेंट थे, जिसे न तो बताया गया और न ही रिसीव कराया गया.

Advertisement

बताया गया कि अराजी संख्या 2726 में रकबा 20 एयर में 6 एयर पर मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, जो नवीन परती की भूमि है. अराजी संख्या 2725 अराजी रकबा 45 एयर इसमें 20 एयर पर पक्का मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, यह भूमि खलिहान की है. अराजी संख्या 2742 रकबा 0.583 हेक्टेयर जमीन में 0.06 हेक्टेयर भूमि पर बाउंड्री वाल और छप्पर दिखाया गया है, जो वन विभाग की भूमि है. मात्र यही नोटिस चस्पा किया गया है.

पांच आरोपियों के मकान पर चस्पा किया गया था बेदखली का नोटिस

देवरिया हत्याकांड में दबंग प्रेम चंद यादव पुत्र राम भवन यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर राजस्व टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया था. इसमें लिखा गया कि इन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर कब्जा किया है. इसमें 7 अक्टूबर को तहसीलदार की कोर्ट संख्या 2 में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना था.

Advertisement

जमीन विवाद में कर दी गई थी 6 लोगों की हत्या

बता दें कि फतेहपुर के लेड़हा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और अभयपुर टोला के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसमें सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपने हिस्से की जमीन प्रेम चंद यादव को बैनामा कर दी थी. 

यह भी पढ़ेंः देवरिया कांड... प्रेम यादव की हत्या मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी, मारे जा चुके हैं सभी नामजद

इसी को लेकर आए दिन विवाद चलता था. सत्य प्रकाश दुबे द्वारा तहसील व पुलिस प्रशासन में यह शिकायत की गई थी कि प्रेम चंद यादव ने सरकारी जमीन खलिहान की जमीन वन विभाग की जमीन और सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवाया है, लेकिन प्रेम चंद यादव की पुलिस व प्रशासन में अच्छी पकड़ होने के चलते फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण किया दिया जाता था.

यह भी पढ़ेंः देवरिया Ground Report: स्कूलों में सिर्फ टीचर, बच्चे घरों में कैद, गांव में पुलिस का पहरा

2 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद में पहले प्रेम चंद यादव की हत्या की गई. उसके प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या की गई थी. इसमें सत्य प्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement