Advertisement

सरकारी जमीन, कब्जे की शिकायत और 6 हत्याएं... देवरिया कत्लेआम के बाद अब बुलडोजर की दहशत

इस कत्लेआम को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. विपक्ष के हमलों के बीच योगी सरकार ने सख्ती से एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव और उनके परिजन के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है.

देवरिया हत्याकांड की फाइल और बुलडोजर की सांकेतिक तस्वीर. देवरिया हत्याकांड की फाइल और बुलडोजर की सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • देवरिया ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

यूपी के देवरिया हत्याकांड में योगी सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. वारदात को अंजाम देने वाले लोग हों या लापरवाही बरतने वाले पुलिस और राजस्व विभाग अधिकारी-कर्मचारी, एक-एक कर सभी पर गाज गिर रही है. बीते दिनों सीएम योगी ने मामले की समीक्षा करते हुए पुलिस और राजस्व विभाग के 15 अधिकारियों और कार्मचारियों के खिलाफ निलंबन व विभागीय जांच के निर्देश दिए थे. इसमें कई कर्मचारी और अधिकारी ऐसे भी हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इस मामले में बुलडोजर एक्शन का खौफ भी साफतौर पर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

उधर, इस कत्लेआम को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. विपक्ष के हमलों के बीच योगी सरकार ने सख्ती से एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव और उनके परिजन के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश ने एक्स पर लिखे पोस्ट में योगी सरकार को इशारों में एहतियात बरतने की सलाह दे डाली. साथ ही उन्होंने शांति बनाए रखने की दिशा में कदम उठाने की अपील की.

'ऐसा कोई भी काम ना करे, जो माहौल बिगाड़े'

इसके बाद अखिलेश कहते हैं, देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा. शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे और रखे. ऐसा कोई भी काम ना करे, जो माहौल बिगाड़े. शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और ना ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फायदा उठाने का मौका होनी चाहिए.

Advertisement

'जमीन या मकान के हिस्से को ढहा दिया जाएगा'

बताते चलें कि देवरिया कांड में अब प्रेम यादव के घर पर बुल्डोजर चलाए जाने की तैयारी है. प्रशासन की तरफ से घर के बाहर नोटिस भई चस्पा किया गया है. इसमें अवैध निर्माण का जिक्र है. इसमें लिखा है, 'सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया है. 7 अक्टूबर को तहसीलदार की कोर्ट में पेश होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा. अन्यथा तहसील प्रशासन एकपक्षीय आदेश जारी करेगा और तय अवधि में अतिक्रमित जमीन या मकान के हिस्से को ढहा दिया जाएगा'.

इसी को लेकर आए-दिन दोनों पक्ष में हो रही थी झड़प

बताते चलें कि राजस्व टीम ने प्रेम चंद समेत पांच आरोपियों के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया है. दो दिन पहले ही लेखपाल ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत तहसीलदार कोर्ट में 5 के खिलाफ वाद दाखिल किया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. फतेहपुर ग्राम के लेड़हा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और अभयपुर टोला के रहने वाले प्रेमचंद यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसमें सत्य प्रकाश के के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने अपने हिस्से की जमीन प्रेम चंद को बैनामा कर दी थी. इसी को लेकर आए-दिन दोनों पक्ष में झड़प हो रही थी.

Advertisement

2 अक्टूबर को देवरिया में हुआ था कत्लेआम

विवाद की इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. चंद मिनटों में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटी, एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है.

(देवरिया से राम प्रताप सिंह का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement