Advertisement

देवरिया: घर में घुसकर बीमार महिला से किया रेप, चीख-पुकार मची तो छत से कूदकर भागा आरोपी पड़ोसी

देवरिया जिले में घर में सो रही बीमार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला घर पर अकेली थी. उसका बेटा खाना लाने बाहर गया था. इसी दौरान पड़ोसी उसके घर में घुस गया.

देवरिया में बीमार महिला से रेप का मामला देवरिया में बीमार महिला से रेप का मामला
aajtak.in
  • देवरिया ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में घर में सो रही बीमार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला घर पर अकेली थी. उसका बेटा खाना लाने बाहर गया था. इसी दौरान पड़ोसी उसके घर में घुस गया. जब बेटा लौटा तो आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी की फोटो जारी करते हुए उसे जल्द पकड़ने की बात कही है.  

Advertisement

दरअसल, देवरिया के एक गांव से 45 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. महिला घर पर अकेले थी और बीमार थी. उसका बेटा भोजन लेने के लिए गांव में ही चाची के घर गया था. इस दौरान गांव का युवक घर में घुस गया और महिला से दुष्कर्म करने लगा. पड़ोस के रहने वाले शख्स ने चीख-पुकार सुनी तो उसने मोबाइल में घटना के कुछ हिस्से को रिकॉर्ड करते हुए दरवाजा को बाहर से लॉक कर दिया. फिर पीड़िता के बेटे को फोन किया. 

लेकिन जैसे बेटा घर पहुंचा आरोपी छत से कूदकर भाग निकला. जिसके बाद पीड़ित महिला के बेटे ने सलेमपुर कोतवाली में इसकी शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई, स्वयं एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उधर, आरोपी के घर वाले व आरोपी ताला बंद कर फरार हो गए. 

Advertisement

SP विक्रांत वीर ने बताया कि शनिवार को एक वादी ने थाने में आकर सूचना दी थी कि उनकी माता, जो मानसिक रुप से थोड़ी अस्वस्थ हैं और इलाजरत भी हैं, उनके साथ गांव के प्रवीन यादव ने दुष्कर्म किया है. जब पड़ोसी थोड़े अलर्ट हुए तो छत के रास्ते से वह कूद कर भाग गया. इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कर चुकी है. मेरे द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. अभियुक्त को पकड़ने में यदि जनता की तरफ से कोई भी सूचना देगा तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा. आरोपी की फोटो जारी कर दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement