Advertisement

देवरिया: परिवार खोकर छह दिन बाद घर पहुंचा सत्य प्रकाश दुबे का बेटा, बोला- अब क्यों जिंदा रहूं

देवरिया हत्याकांड के बाद सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश 6 दिन बाद घर पहुंचा. घर की दहलीज पर पैर रखते ही वह फूट-फूट कर रोने लगा. बोलने लगा कि हत्यारों ने मेरी दुनिया ही उजाड़ दी. अब किसके लिए जिंदा रहूं मैं.

मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश. मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश.
aajtak.in
  • देवरिया,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

यूपी के देवरिया हत्याकांड में माता-पिता, दो बहनों और एक भाई को खो चुका देवेश शनिवार को घटना के छह दिन बाद अपने घर पहुंचा. घर की दहलीज पर पैर रखते ही वह फूट-फूट कर रोने लगा. उसे इस तरह रोता देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए. मकान की ओर बढ़ते समय उसके कदम लड़खड़ा जा रहे थे.

घर की हालत देख वह सिर पकड़कर बैठ गया. बोलने लगा कि हत्यारों ने मेरी दुनिया ही उजाड़ दी. अब किसके लिए जिंदा रहूं मैं. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे संभाला. शांत करवाया. हौसला दिया. लेकिन परिवार को खो चुके देवेश की तकलीफ उससे ज्यादा तो कोई कहां ही समझ सकता है.

Advertisement

मकान के अंदर भाई गांधी के कपड़े बिखरे पड़े थे. कपड़ों को सीने से लगाकर देवेश बिलखने लगा. रोते हुए कहने लगा. मेरा भाई दीपेश गांधी जयंती के दिन पैदा हुआ था. इसीलिए सभी उसे गांधी बुलाते थे. जन्मदिन के दिन ही उसकी हत्या हो गई. हत्यारों ने मासूम भाई-बहनों की जान लेते समय भी क्रूरता की सीमा लांघ दी.

घर में मां का बॉक्स और बहनों का सामान बिखरा हुआ था. हमलावरों ने पांच लोगों की हत्या के बाद कटरेन के मकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. करीब एक घंटे तक मकान पर रहने के बाद देवेश अपनी मां का बॉक्स लेकर देवरिया लौट गया. भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की जीप में देवेश को उसके घर लाया गया था. मकान की हालत देखकर वह कुछ बोलने की हालत में नहीं रह गया था. अपने घर से जाते समय भी देवेश पुलिस की जीप में हाथों से मुंह को ढंककर रो रहा था.

Advertisement

बता दें कि 2 अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. इससे गुस्साए लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. बताया गया कि घटना वाले दिन देवेश मौके पर नहीं था. वो कर्म-कांड कराने बाहर गया हुआ था. इसीलिए उसकी जान बच गई.

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया है मुकदमा 

बता दें कि इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत FIR दर्ज कराई गई है. 

वहीं, प्रेमचंद यादव की पक्ष की तरफ से सत्य प्रकाश समेत दुबे परिवार के 4 लोगों पर मुकदमा लिखवाया गया. हालांकि, उन सभी की हत्या हो चुकी है. ऐसे में पुलिस अब इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी कर रही है.रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement