Advertisement

UP: 'पापा बचाओ...', देवरिया में चिल्लाती हुई भागती रहीं छात्राएं और छेड़खानी करते रहे शोहदे

उत्तर प्रदेश के देवरिया से दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर स्कूल से लौटने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी की गई. इस दौरान लड़कियां पापा...बचाओ...बचाओ करके चिल्लाती रहीं.

घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्कूल से लौट रही कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 2 छत्राओं के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की वारदात का मामला सामने आया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके मुताबिक बाइक सवार 4 युवकों ने पहले लड़कियों से छेड़खानी की, जिससे लड़कियां साइकिल से गिर गई. इसके बाद एक लड़के ने एक लड़की को धान के खेत में ले जाने की कोशिश भी की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 7572 बिजली कर्मचारियों का वेतन, आय का ब्यौरा नहीं देने पर कार्रवाई

हालांकि, इस पर छात्राएं चिल्लाने लगीं. वहीं, मौका पाकर एक छात्रा वहां से शोर मचाते हुए भागने लगी. जिसके बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग भी पहुंच गए. लेकिन तबतक बाइक सवार भाग गए थे. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्राएं साइकिल से परीक्षा देने गईं थीं. परीक्षा देकर वह वापस आ रही थीं. इसी दौरान उनसे छेड़खानी हुई. 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 लड़कियों को कुछ बाइक सवारों द्वारा परेशान करने और उनका पीछा करने का मामला सामने आया है. लड़कियों ने दोनों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. शिकायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव कल उत्तर प्रदेश महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तौर पर होंगी शामिल

मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं. हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकी है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. साथ ही लड़कियों से भी आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement