Advertisement

देवरिया में रिपीट हुई 'हम दिल दे चुके सनम' की स्टोरी, पति ने पत्नी को प्रेमी संग किया विदा

देवरिया के बरियारपुर में एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल आ पहुंचा. जैसे ही इस बात की भनक लोगों को लगी तो उन्होंने प्रेमी को जमकर पीटा. लेकिन प्रेमिका के पति का दिल यह देखकर पसीज गया. उसने मंदिर में अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. फिर हंसी खुशी उनकी विदाई भी करवाई.

प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था प्रेमी. प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था प्रेमी.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

बॉलीवुड की "हम दिल दे चुके सनम" फिल्म जैसी कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया में देखने को मिली. यहां एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा. जैसे ही प्रेमिका के पति को यह बात पता चली तो उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. यह अनोखी शादी अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

मामला देवरिया जिले के थाना बरियारपुर नगर पंचायत का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी एक साल पहले बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के थाना भोरे क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शुक्रवार की रात को पत्नी का प्रेमी जो बिहार के भोरे का रहने वाला है अचानक अपनी प्रेमिका से मिलने बरियारपुर उसके ससुराल पहुंच गया. घर के अंदर पकड़े जाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. प्रेमी की जमकर पिटाई की गई.

प्रेमी को इस कदर पिटता देख प्रेमिका अपने पति से गुहार लगाने लगी कि उसके प्रेमी को छोड़ दिया जाए. यह देखते ही पति का दिल पसीज गया और उसने तय किया कि वो अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा देगा. पति ने अपने घर वालों और ससुराल वालों को पहले मनाया. जब वो इस शादी के लिए मान गए तो पति ने मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई. फिर खुशी से दोनों को विदा भी किया.

Advertisement

दो साल से था अफेयर

बिहार के गोपालगंज जिले के थाना भोरे के रेडवरिया गांव के रहने वाले आकाश शाह की मानें तो उसका अपने पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह वेल्डिंग का छोटा-मोटा काम करता है. इस बीच एक वर्ष पूर्व युवती की शादी देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में हो गयी लेकिन वह अपनी प्रेमिका को भूल नहीं पा रहा था. इसी बीच वह शुक्रवार की रात उससे मिलने उसके ससुराल पहुंच गया. वहां पहले तो गांव वालों ने उसकी पिटाई की. लेकिन बाद में उसकी शादी प्रेमिका से करवा दी गई.

थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की सूचना मिली थी. लेकिन ग्रामीणों ने ग्राम स्तर पर इस मामले का निस्तारण कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement