Advertisement

Deoria: मोबाइल चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, प्राइवेट पार्ट पर बरसाई बेल्ट, वीडियो भी बनाया

देवरिया जिले में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की गई. दबंगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट की बौछार कर दी.

सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

यूपी के देवरिया में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की गई. दबंगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट की बौछार कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.  

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीड़ित युवक को सोफे पर उल्टा लिटाया गया है. उसके सिर पर एक शख्स बैठा है और दूसरा आरोपी पीड़ित के पिछले हिस्से पर बेल्ट की बरसात कर रहा है. वहीं, पास में खड़ा तीसरा शख्स मोबाइल से घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दबंगों द्वारा खुद ही इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जैसे ये वीडियो देवरिया की सलेमपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस महकमे में खलबली मची गई. फौरन आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीमें लगा दी गईं. 

देवरिया पुलिस ने बुधवार को वीडियो में बेल्ट से पिटाई करते दिखाई दे रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसका नाम रोहित श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल श्रीवास्तव है, जो सलेमपुर का ही रहने वाला है. वहीं, पुलिस दूसरे आरोपी जो पीड़ित के सिर पर बैठा है उसकी तलाश कर रही है. उसका नाम प्रियांशु सिंह है. देवरिया पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से आरोपियों को लेकर हो रही कार्रवाई की जानकारी पोस्ट की है. 

मामले में सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि रोहित एक ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता है और मोबाइल चोरी के शक में यह पिटाई ईंट भट्ठे के कार्यालय में की गई. पीड़ित युवक गोरखपुर के चौरी-चौरा का निवासी है. उसे तहरीर देने के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रोहित अभी पुलिस हिरासत में है, और उसका साथी प्रियांशु सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement