Advertisement

कुछ पेट की भूख, कुछ ग्लैमर ने खींचा... देवरिया में घर से भागी 3 नाबालिग सहेलियां शातिरों के चंगुल में फंसी, पहुंच गईं बिहार

Deoria News: बताया जा रहा है कि लड़कियां ग्लैमर की दुनिया से प्रभावित थीं और उसी में काम पाने की तलाश में घर से भागी थीं. लेकिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात कुछ महिलाओं व पुरुषों से हुई, जिनके चंगुल में फंसकर वह बिहार के मोतिहारी जा पहुचीं. वहां उनसे आर्केस्ट्रा में काम कराया जाने लगा.

देवरिया: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी देवरिया: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

यूपी के देवरिया में तीन नाबालिग लड़कियां अपना घर छोड़कर फरार हो गईं. तीनों लड़कियां आपस में सहेलियां हैं और गरीब घर से हैं. वे 10 फरवरी को घर से बिना बताए निकल गई थीं. लेकिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शातिरों के चक्कर में फंस गईं, जो उनको बहला-फुसलाकर बिहार लेकर चले गए. बिहार में उन्होंने तीनों लड़कियों को एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में भर्ती करवा दिया. जिसमें उनसे नाच-गाना करवाया जाने लगा.  

Advertisement

इधर देवरिया में तीन सहेलियों के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ था. पुलिस के लिए यह केस सॉल्व करना चुनौती बनता जा रहा था. पुलिस केस दर्ज कर लगातार जांच कर रही थी. इसी बीच सर्विलांस के जरिये गायब लड़कियों की लोकेशन ट्रेस हुई तो पता चला कि वे तीनों बिहार के मोतिहारी में हैं. 

जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक टीम भेजी साथ ही मोतिहारी पुलिस से संपर्क किया. बीते दिन तीनों को सकुशल बरामद कर लिया गया. उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बिहार के रहने वाले आर्केस्ट्रा संचालक, तीन महिलाओं समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश में किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं, तीनों सहेलियों को सही सलामत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. 

Advertisement

नौकरी की तलाश और ग्लैमर से लगाव 

पूरा मामला थाना खुखुंदू क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली तीन सहेलियां 10 फरवरी को बिना बताए घर से गायब हुई थीं. उन सभी की उम्र 16 वर्ष से कम है और परिवार काफी गरीब है. हालांकि, तीनों ही फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती थीं. जहां उन्हें ग्लैमर की दुनिया की चमक-धमक भा गई. 

बताया जा रहा है कि लड़कियां ग्लैमर की दुनिया से प्रभावित थीं और उसी में काम पाने की तलाश में घर से भागी थीं. लेकिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात कुछ महिलाओं व पुरुषों से हुई, जिनके चंगुल में फंसकर वह बिहार के मोतिहारी जा पहुचीं. वहां उनसे आर्केस्ट्रा में काम कराया जाने लगा. 

इधर देवरिया में घर से गायब हुई लड़कियों के परिजन परेशान थे. वे अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां पता कर रहे थे. आखिर में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने 16 फरवरी को केस दर्ज कर गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. 

ऐसे लोकेशन हुई ट्रेस 

इस बीच पुलिस लगातार सूत्रों के जरिये लोकेशन ट्रेस करने में लगी रही. सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा था. तभी एक लड़की जो अपने साथ मोबाइल सिम लेकर गई थी, उसने उसे मोबाइल में लगा लिया. जिसके चलते उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई. पता चला कि लड़कियां मोतिहारी में हैं. इस तरह पुलिस उनतक पहुंच गई. लड़कियों की निशानदेही पर आर्केस्ट्रा का पूरा गिरोह भी पकड़ा गया. 

Advertisement

पुलिस ने अभियुक्त- दीपक उर्फ गफ्फार मियां, दिनेश, सरिता उर्फ आसमी खातून, रेणु देवी, पिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है. सभी बिहार के रहने वाले हैं.

मामले में खुखुंदू थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि सरिता का बिहार के सहरसा और मोतिहारी में आर्केस्ट्रा ग्रुप चलता है. तीनों लड़कियों की मुलाकात उससे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी.  जब लड़कियों ने जॉब की बात कही तो महिला ने उसे झांसे में ले लिया और अपने साथ लेकर बिहार चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement