Advertisement

ED से शिकायत, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप... धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के जौनपुर चुनाव से पीछे हटने की क्या है वजह?

सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की प्रॉपर्टी खरीद के मामले में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की लोकायुक्त और ED से हुई शिकायत सामने आई है. जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर यादव ने ED के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश लोकायुक्त से ये शिकायत की थी. 

धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की जौनपुर सीट चर्चा में है. यहां से उम्मीदवार रहीं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट बसपा ने काट दिया है. टिकट कटने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. बसपा नेताओं का कहना है कि श्रीकला रेड्डी ने किसी दबाव में आकर खुद से टिकट वापस किया है. वहीं, धनंजय सिंह ने दावा किया उन्होंने टिकट वापस नहीं किया बल्कि काटा गया है. इन सबके बीच श्रीकला रेड्डी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसको लेकर सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. जौनपुर चुनाव और ED के एक्शन का कनेक्शन निकाला जा रहा है.  

Advertisement

दरअसल, सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की प्रॉपर्टी खरीद के मामले में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की लोकायुक्त और ED से हुई शिकायत सामने आई है. जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर यादव ने ED के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश लोकायुक्त से ये शिकायत की थी. 

इस शिकायत में कहा गया कि साल 2016 में गायत्री प्रजापति की कंपनी MGA कॉलोनाइजर्स ने लखनऊ के अहमामऊ में 1784.386 स्क्वेयर मीटर में 12 प्लॉट 3.80 करोड़ में खरीदकर इसे 2019 में श्रीकला रेड्डी को 3.90 करोड़ में बेच दिया था. मात्र 10 लाख के फायदे में हुए इस सौदे को बड़े पैमाने पर गायत्री प्रजापति की काली कमाई को खपाने वाला सौदा बताया गया. 

ये शिकायत बीते फरवरी में ही ED के डायरेक्टर से की गई थी जिसमें कहा गया कि ED के लखनऊ जोनल ऑफिस ने जेल में बंद गायत्री प्रजापति की बेनामी संपत्ति जब्त करने में इस प्रॉपर्टी को साजिशन छोड़ दिया है. वहीं, बीते मार्च में लोकयुक्त को 104 पेज में इस खरीद-फरोख्त की शिकायत कथित सबूत के साथ की गई थी. 

Advertisement

कुल मिलाकर खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेशकीमती संपत्ति धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बेचने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है. इसकी शिकायत ईडी और लोकायुक्त से की गई है. 

गौरतलब है कि ईडी ने अब तक खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति, उनके करीबी रिश्तेदारों, कंपनियों की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी वर्तमान बाजार मूल्य 150 करोड़ रुपये से अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement