Advertisement

फेसबुक पर पोस्ट की थी धीरेंद्र शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर, VHP नेता ने दर्ज कराया केस

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. विश्व हिंदू परिषद के एक नेता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. बिहार की राजधानी पटना में हनुमान कथा के दौरान उमड़ी भीड़ हो या मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विरोध में लगे पोस्टर का मामला, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं. अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. शाहजहांपुर के सर्कल ऑफिसर (सीओ) तिलहर प्रियंक जैन के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आपत्तिजनक तस्वीर के मामले में आरोपी डभौरा गांव का रहने वाला है.

सीओ तिलहर के मुताबिक डभौरा गांव के रहने वाले इरशाद हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीओ तिलहर ने कहा है कि इरशाद हुसैन ने सोशल साइट फेसबुक पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता सुरेश शर्मा उर्फ पप्पू ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी.

सीओ तिलहर के मुताबिक वीएचपी नेता ने अपनी शिकायत में पोस्ट को अश्लील बताया था और कहा था कि इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. वीएचपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 505 (2) के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पिछले साल भी वायरल हुआ था अश्लील फोटो

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अश्लील फोटो पिछले साल भी वायरल हुई थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके अनुयायियों ने मैनपुरी के किशनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. अपनी शिकायत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायियों ने सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज को लेकर गलत प्रचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement