Advertisement

'ये राहुल जी और प्रधानमंत्री जी के बीच की बात, मैं क्या बोलूं...', डिंपल यादव ने 'शक्ति' वाले बयान पर किया रिएक्ट

मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव से जब 'शक्ति विवाद' पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया. डिंपल ने कहा कि यह राहुल गांधी जी और प्रधानमंत्री जी के बीच की बात है, मैं इसपर क्या बोलूं?

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव सपा उम्मीदवार डिंपल यादव
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है. पीएम मोदी ने राहुल के बयान पर तीखा हमला किया है. इस बीच यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया. डिंपल ने कहा कि यह राहुल गांधी जी और प्रधानमंत्री जी के बीच की बात है, मैं इसपर क्या बोलूं?

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है. जिसको लेकर वो लगातार जनसभाएं कर रही हैं और लोगों से मिलकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. इसी बीच मंगलवार को मैनपुरी में मीडिया ने उनसे राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर सवाल पूछ लिया. 

ये भी पढ़ें- ‘परिवार’ के बाद ‘शक्ति’…पीएम मोदी ने दुश्मन के वार को फिर बनाया अपना हथियार

सवाल था कि राहुल गांधी ने अपनी लड़ाई एक 'शक्ति' से होने की बात कही है, जिसको प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति से जोड़ दिया है. उन्होंने राहुल के बयान को नारी शक्ति का अपमान बताया है. जिसपर डिंपल यादव ने जवाब देते हुए कहा- "वह तो राहुल गांधी जी और प्रधानमंत्री जी के बीच की बात है, मैं क्या बोलूं उसपर?"

Advertisement

अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपर्णा यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी नेता जी की  कर्मभूमि रही है. जितने भी लोग हैं वह नेता जी के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. नेता जी से उन सबका भावनात्मक रिश्ता रहा है. नेता जी ने भी उन्हें परिवार की तरह माना है. हमारे लिए भी मैनपुरी वासी परिवार की तरह हैं. हमारा चुनाव बहुत अच्छा होगा, चाहे कोई भी आ जाए. 

इसके अलावा चुनाव आयोग से मैनपुरी के डीएम, एसपी और कई प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने को लेकर को गई शिकायत पर डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं कि पार्टी की तरफ से ये शिकायत की गई है. जो पार्टी ने उचित समझा उसी को देखते हुए याचिका डाली गई. 

शक्ति वाले बयान पर क्या बोले राहुल? 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर एक लंबा-चौड़ी पोस्ट साझा की है. उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए लिखा- पीएम को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, वो किसी-न-किसी तरह से बातों को घुमाकर उनका हमेशा अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि मैंने एक सच्चाई बोली है. जिस शक्ति का मैंने जिक्र किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा पीएम हैं.

Advertisement

राहुल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिए जाते हैं. जबकि, भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफा दिया जाता है, जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है. उसी शक्ति को दिन-रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है. उसी शक्ति से वह देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए. उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं.

उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेंद्र मोदी भी पहचानते हैं, वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है. वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है. इसलिए जब-जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं तो उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement