Advertisement

'मोदी की गारंटी नहीं झुनझुना है, BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह चैलेंज नहीं...', मैनपुरी में बोलीं डिंपल यादव 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने नामांकन दाखिल करने के बाद जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी सपा की सरकार आई है, मैनपुरी का विकास हुआ है. पिछले 7 से 8 सालों में यहां का विकास थमा है. लोग इस बात को महसूस कर रहे हैं.

मैनपुरी में जनसंपर्क करती समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव. मैनपुरी में जनसंपर्क करती समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव.
समर्थ श्रीवास्तव
  • मैनपुरी,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) बहुत सक्रिय हैं. उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव उपस्थित रहे.

इसके बाद वह मैनपुरी में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं. इस दौरान डिंपल यादव ने कहा कि हमें लोगों का साथ मिल रहा है. माताएं-बहनें निकल कर आ रही हैं. इस बार लोग यहां पर अच्छा वोट करने वाले हैं. वोट प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है. नेताजी की समाधि पर जाना हमेशा एक भावुक पल होता है, वह हमारे मार्गदर्शक रहे हैं और हमेशा रहेंगे.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- मैनपुरी: Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद, समर्थकों का हुजूम उमड़ा

बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह कोई चैलेंज नहीं है. यहां के लोग जागरूक हैं, वह समझते हैं. जब भी सपा की सरकार आई है, मैनपुरी का विकास हुआ है. 25 साल के मैनपुरी और आज के मैनपुरी में जमीन-आसमान का फर्क है. पिछले 7 से 8 सालों में यहां का विकास थमा है. लोग इस बात को महसूस कर रहे हैं.

एमपी सीएम मोहन यादव के मैनपुरी आने पर कही ये बात...

एमपी सीएम मोहन यादव के मैनपुरी आने पर बोलीं, अच्छा है आए थे. मगर, उतरे सैफई में ही थे. अच्छा है कि उन्हें सैफई देखने को मिल गया. हवाई पट्टी भी सैफई में है और यहां से एक्सप्रेसवे पकड़कर ही वह आगे गए हैं. अच्छी बात है कि इस तरह का विकास कार्य देखते हुए यहां से गए हैं.

Advertisement

पीएम मोदी की गारंटी पर बोलीं, अगर आप इनकी पहले की गारंटी की बात करें, तो आपको समझ आ जायेगा कि क्या गारंटी है या झुनझुना है. युवा, किसान, हमारी माताएं-बहनें जागरुक हैं. गांव-गांव में लहर है गठबंधन की, समाजवादी पार्टी की. 

उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती, तो हम बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके पोषण पर जरूर ध्यान देते. इसकी साथ ही बेटियों के कन्या विद्याधन जैसी योजना चलाते. इनका जीवन स्तर कैसे बेहतर हो, इस तरह की योजना लेकर आते. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement