Advertisement

एक्सीडेंट में घायल के लिए डिंपल यादव ने रुकवाई फ्लीट, मदद कर दिया मोबाइल नंबर और कहा...

समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थीं. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल शख्स को देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और उसकी सहायता की. उन्होंने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया.

सांसद डिंपल यादव की फाइल फोटो. सांसद डिंपल यादव की फाइल फोटो.
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

लोकसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थीं. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल शख्स को देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और उसकी सहायता की. उन्होंने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इसको लेकर घायल के परिजनों ने बताया कि सांसद डिंपल यादव ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया है. उन्होंने कहा है कि आगे भी हर संभव मदद करेंगी.

Advertisement

हर संभव मदद का दिया आश्वासन

वहीं घायल श्यामसुंदर के बेटे अजीत ने बताया कि डिंपल यादव ने अपनी गाडियां रुकवाकर हमारी मदद की. उन्होंने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने अपना कार्ड भी दिया है.

रामचरितमानस पाठ पर डिंपल का बयान

इससे पहले डिंपल ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. सनातन धर्म और रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान, यूपी में बीजेपी द्वारा  रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ जैसे मुद्दों पर डिंपल यादव ने कहा, मुझे लगता है कि सत्ता में बैठी बीजेपी को लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए.   

विचार करें कि महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित कैसे रहें?

डिंपल ने कहा, 'भाजपा लोगों के हितों के लिए सरकार में आई है. उनको विचार करना चाहिए कि महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित कैसे रहें? वो जब गांव-गांव जाएं और वहां युवाओं की भारी संख्या देखें तो उनको रोजगार कैसे मिले, इस पर सोचें. जब वो किसानों की बदहाली देखें, तो उन्हें विचार करना चाहिए कि आवारा पशुओं के सवाल पर कोई हल निकला है या नहीं?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement