Advertisement

UP: मिल्कीपुर में डिंपल यादव का भव्य रोड शो, महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

अयोध्या के मिल्कीपुर में डिंपल यादव ने 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जिसमें भारी संख्या में लोग और सपा कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने महाकुंभ हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

10 किलोमीटर लंबा रोड शो. 10 किलोमीटर लंबा रोड शो.
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में 10 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो निकाला. इस दौरान क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज साथ ही समाजवादी पार्टी की नेता रागिनी सोनकर भी उनके साथ मौजूद रहीं.

मिल्कीपुर में सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उमड़ पड़े. पूरे क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के झंडे लहराते नजर आए और कार्यकर्ताओं ने 'सपा जिंदाबाद' और 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए. रोड शो के दौरान डिंपल यादव ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मिल्कीपुर में डिंपल यादव का रोड शो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी जनसभा को करेंगे संबोधित, इस दिन आ सकते हैं अखिलेश

महाकुंभ हादसे पर जताया शोक

इससे पहले डिंपल यादव अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दर्दनाक हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है. सरकार को जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए और मुआवजे की राशि भी बढ़ाई जानी चाहिए.

सरकार से की मुआवजा बढ़ाने की मांग

डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को अधिक मुआवजा राशि दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

Advertisement

सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधे जुड़ने के प्रयास कर रही है. इस रोड शो में युवा और महिला कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिससे पार्टी के बढ़ते जनाधार का संकेत मिलता है. डिंपल यादव के आगमन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला.

रिपोर्ट- मयंक शुक्ला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement