Advertisement

'हमारा शेरवानी पहनना बेकार गया...', बजट सुनने के बाद निराश होकर बोले सपा विधायक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य विधायक आज शेरवानी में विधानसभा पहुंचे. आज लखनऊ विधानसभा में बजट पेश किया गया. इस दौरान सपा नेताओं का नया लुक नजर आया. शेरवानी पहनने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर कहा, 'विपक्ष के पास कुछ नहीं तो अच्छा ही पहन लें.'

शेरवानी में विधानसभा पहुंचे सपा के विधायक शेरवानी में विधानसभा पहुंचे सपा के विधायक
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य विधायक बुधवार को बजट सत्र में शामिल होने के लिए 'शेरवानी' में उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे. शेरवानी पहनने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने विधानसभा के बाहर कहा, 'विपक्ष के पास कुछ नहीं तो अच्छा ही पहन लें.'

आमतौर पर काली सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनने वाले अखिलेश यादव और कई अन्य पार्टी विधायक काली शेरवानी में नजर आए जबकि कुछ अन्य सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए थे. अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'हुजूर आज का बजट शेरवानी में, बड़ी उम्मीदों के बीच शेरवानी में आज का बजट.'

Advertisement

क्या आजम खान के समर्थन में पहनी शेरवानी?

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अयोग्य घोषित किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में शेरवानी पहनी थी, अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. शेरवानी पहनने के कारण के बारे में पूछे जाने पर पार्टी विधायकों ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उनमें से कुछ ने कहा कि उन्हें (पार्टी द्वारा) इसे पहनने के लिए कहा गया था.

शेरवानी पहनना हुआ बेकार

इसके अलावा सपा विधायकों ने कहा बजट की खुशी में शेरवानी पहन कर आए थे लेकिन बजट सुनकर निराशा हाथ लगी. उन्होंने कहा, हमारा शेरवानी पहनना बेकार हो गया.

अखिलेश ने बजट पर उठाए सवाल

बता दें कि बजट के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसे दिशाहीन बताया. अखिलेश यादव ने लिखा, 'दिशाहीन बजट जिसमें न वर्तमान की समस्याओं का सुलझाव है न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार… ऐसे कैसे बनेगी 1 ट्रिलियन की इकॉनमी?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement