Advertisement

Meerut: दो पक्षों में विवाद, अचानक चली गोली, परिवार के साथ जा रहे वकील को लगी गोली और...

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 10-15 लड़कों में मारपीट हो रही थी. इस दौरान दोनों गुटों में गोली चल गई और एक गोली वकील अजय कुमार गोयल के पीठ में लग गई. इसके बाद गोली चलाने वाले दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए. वकील को गोली लगते ही वहां चीख पुकार मच गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गोली भी चली. इसी समय वहां से अपने परिवार के साथ गुजर रहे वकील अजय गोयल को गोली लग गई. इससे वो सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. ओम नगर के रहने वाले वकील अजय गोयल सोमवार रात अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर स्कूटी से बाजार सामान लेने गए थे. बताया जा रहा है कि वहीं पास ही 10-15 लड़कों में मारपीट हो रही थी. आपस में लाठी डंडे चल रही थी. झगड़ा देखकर अजय गोयल की पत्नी ने वापस करने के लिए कहा और अजय परिवार के साथ वापस जाने लगे.

ये भी पढ़ें- Meerut: चुनावी रंजिश में प्रधान पति को उतार दिया मौत के घाट, फायरिंग में भांजा भी हुआ घायल

वकील को गोली लगते ही मची चीख पुकार

इस दौरान दोनों गुटों में गोली चल गई और एक गोली अजय कुमार गोयल के पीठ में जाकर लग गई. इससे वह गिर गए. फिर गोली चलाने वाले दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए. वकील को गोली लगते ही वहां चीख पुकार मच गई और भीड़ लग गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय गोयल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको न्यूटिमा अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

मामले में एसपी सिटी ने कही ये बात

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सोमवार शाम 7:30 बजे के आसपास थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में अंबेडकर रोड पर कुछ लोग आपस में लड़ाई कर रहे थे. वहां फायरिंग भी की गई. इसमें एक गोली अजय गोयल नाम के शख्स को लगी है. उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement