
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां महज एक पिल्ले के कारण हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्साए दबंग ने पड़ोसी युवक को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से तीन बार कुचल दिया, जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित युवक को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
दरअसल, यह घटना बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र की स्वराज कॉलोनी की है. पीड़ित युवक चंदन की पत्नी किरण ने बताया कि उनके घर के बाहर एक पिल्ला घूमता था, जिसे उनके बच्चे कभी-कभी बिस्किट खिला देते थे. बीते दिनों वह पिल्ला आरोपी के घर के बाहर गंदगी कर आया, जिससे वह बुरी तरह भड़क गया.
आरोपी ने पहले गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की फोटो व वीडियो ली. मामला शांत करने के लिए पीड़ित परिवार ने आरोपी से माफी भी मांग ली और पिल्ले को कहीं और छोड़ने की बात कही.
होली के दिन दबंग ने की जान लेने की कोशिश
घटना के कुछ ही दिन बाद होली के दिन आरोपी ने अपनी फॉर्च्यूनर कार चंदन पर चढ़ा दी. गाड़ी से तीन बार कुचलने की वजह से चंदन के सिर, हाथ, पैर और गले में गंभीर चोटें आईं. हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्होंने लोगों को पहचानना तक बंद कर दिया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी. आरोपी पहले से ही रंजिश रखता था और उसने धमकी दी थी कि तुम लोगों और पिल्ले को जान से मार दूंगा.
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाली के SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पीड़ित परिवार ने एसपी से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जांच जारी है.